Kangra: क्रिसमस-नववर्ष को लेकर पर्यटन नगरी होटलों में ऑनलाइन एडवांस बुकिंग शुरू

Edited By Jyoti M, Updated: 23 Dec, 2024 11:40 AM

online advance booking started in tourist city hotels

क्रिसमस व नववर्ष के आगमन को लेकर पर्यटन नगरी धर्मशाला के निजी व पर्यटन निगम के होटलों में एडवांस ऑनलाइन बुकिंग का दौर शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार निजी होटलों में 35 व निगम के होटलों में 50 फीसदी से अधिक एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

धर्मशाला, (विवेक): क्रिसमस व नववर्ष के आगमन को लेकर पर्यटन नगरी धर्मशाला के निजी व पर्यटन निगम के होटलों में एडवांस ऑनलाइन बुकिंग का दौर शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार निजी होटलों में 35 व निगम के होटलों में 50 फीसदी से अधिक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। आनलाइन बुकिंग को लेकर बाहरी राज्यों के पर्यटकों की ओर से पर्यटन नगरी के होटलों के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

ऐसे में आने वाले दिनों में पर्यटन नगरी में पर्यटन कारोबार को बल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। होटल कारोबारियों की मानें तो पर्यटकों के आगमन से होटल सहित रिक्शा, टैक्सी, ढाबों से लेकर छोटे-बड़े कारोबारियों को आय अर्जित होती है। वहीं शरद ऋतु के दौरान वीकेंड पर ही पर्यटन कारोबार निर्भर होता है। इसके अलावा दिसम्बर माह में क्रिसमस पर्व, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी व नववर्ष पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से ही पर्यटन कारोबार को लाभ मिलता है।

इंदुनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर 40 मानव परिंदों ने भरी उड़ान

धर्मशाला के तहत आती इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट में रविवार को 40 मानव परिंदों ने उड़ान भरी। पैराग्लाइडर पायलट प्रदीप ने बताया कि रविवार को 40 लोगों ने पैराग्लाइडिंग का आनंद उठाया। क्रिसमस पर्व और नववर्ष पर्व पर साहसिक गतिविधियों के शौकीनों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

होटल एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष अश्वनी बांवा ने बताया कि एडवांस बुकिंग का दौर शुरू हो गया है। पर्यटन नगरी के होटल 35 फीसदी तक एडवांस में बुक हो चुके हैं। एच.पी.टी.डी.सी के ए.जी.एम. कैलाश ठाकुर ने बताया कि पर्यटन निगम के होटलों में भी ऑनलाइन बुकिंग का दौर शुरू हो गया है। 50 फीसदी से अधिक होटल एडवांस बुक हो चुके हैं। पर्यटन निगम के होटलों के लिए क्रिसमस और नववर्ष संजीवनी बूटी साबित होगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!