Himachal: अब रेजिडेंट डॉक्टर 12 घंटे से ज्यादा नहीं देंगे ड्यूटी, सरकार ने जारी किए निर्देश

Edited By Rahul Singh, Updated: 23 Aug, 2024 11:36 AM

now resident doctors will not do duty for more than 12 hours

हिमाचल सरकार की ओर से वीरवार को रेजिडेंट डॉक्टरों को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि अब प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में रेजिडेंट डॉक्टर 12 घंटे से ज्यादा ड्यूटी नहीं देंगे। इसमें ऑन काल ड्यूटी भी शामिल होगी।

हिमाचल: हिमाचल सरकार की ओर से वीरवार को रेजिडेंट डॉक्टरों को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि अब प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में रेजिडेंट डॉक्टर 12 घंटे से ज्यादा ड्यूटी नहीं देंगे। इसमें ऑन काल ड्यूटी भी शामिल होगी। वहीं आदेश संबंधी कॉपी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य को भी भेजी गई हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि नए रोस्टर के हिसाब से रेजिडेंट डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाए। इसके अलावा इन आदेशों की अनुपालना रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर सरकार को भेजी जाए। अभी तक आईजीएमसी, चमियाना, टांडा समेत अन्य मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सक 36-36 घंटे तक ड्यूटी करते हैं।

शाम 7:00 बजे से पहले ही रेजिडेंट डॉक्टर की ड्यूटी होगी चेंज

इसके अलावा सरकार ने नए आदेशों में यह भी स्पष्ट किया है कि सुरक्षा के लिहाजा से शाम 7:00 बजे से पहले ही रेजिडेंट डॉक्टर की ड्यूटी चेंज हो जानी चाहिए। बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए जघन्य अपराध के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने काम के घंटे और सुरक्षा का मुद्दा उठाया था। इसके बाद सरकार हरकत में आई और वीरवार को यह फैसला सरकार ने लिया हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!