Edited By Kuldeep, Updated: 13 Dec, 2024 10:07 PM
शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों की छुट्टियों के जारी टैंटेटिव शैड्यूल पर सभी स्टेक होल्डर्स से सुझाव लेकर 15 जनवरी तक इन्हें शिक्षा निदेशालय को भेजने के निर्देश जिला उपनिदेशकों को दिए हैं।
शिमला (ब्यूरो): शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों की छुट्टियों के जारी टैंटेटिव शैड्यूल पर सभी स्टेक होल्डर्स से सुझाव लेकर 15 जनवरी तक इन्हें शिक्षा निदेशालय को भेजने के निर्देश जिला उपनिदेशकों को दिए हैं। इसके बाद ही सरकार छुट्टियों का फाइनल शैड्यूल जारी करेगी। टैंटेटिव शैड्यूल के मुताबिक समर और मानसून ब्रेक के दौरान मौसम के मद्देनजर जिलाधीश 15 से 25 दिन की छुट्टियां देने के लिए अधिकृत किए गए हैं। इसके तहत ग्रीष्मकालीन स्कूलों में मानसून ब्रेक 40 दिन का होगा, जिलाधीश अपने स्तर पर मौसम के मद्देनजर इसे 15 से 20 या फिर 20 से 25 दिन का अलग-अलग समय निर्धारित कर सकते हैं।
ग्रीष्मकालीन स्कूलों में विंटर ब्रेक 7 दिन का होगा। इसके अलावा फैस्टीवल ब्रेक 5 दिन का होगा। जिसमें दीवाली से पहले 2 दिन और दीवाली के बाद 3 दिन का फैस्टीवल अवकाश दिया जाएगा। कुल्लू जिले में 5 दिन दशहरे पर फैस्टीवल ब्रेक दिया जाएगा। शीतकालीन छुट्टियां वाले स्कूलों में मानसून ब्रेक 7 दिन का होगा। शीतकालीन स्कूलों में फैस्टीवल ब्रेक 3 दिन का होगा जिसमें दीवाली से 2 दिन पहले और दीवाली के एक दिन बाद तक होगा। शीतकालीन छुट्टियां 42 दिन की 1 जनवरी से 11 फरवरी तक की होगी। गौर हो कि प्रदेश के स्कूलों में साल में 52 से ज्यादा छुट्टियां नहीं होंगी।