Edited By Vijay, Updated: 04 Jul, 2025 12:15 PM

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शहर में शुक्रवार तड़के राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नौरोजी रोड स्थित वार्ड नंबर-4 में एक व्यक्ति के घर दबिश दी। यह व्यक्ति मैक्लोडगंज के टैम्पल रोड पर एक कम्युनिकेशन सैंटर चला रहा है।
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शहर में शुक्रवार तड़के राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नौरोजी रोड स्थित वार्ड नंबर-4 में एक व्यक्ति के घर दबिश दी। यह व्यक्ति मैक्लोडगंज के टैम्पल रोड पर एक कम्युनिकेशन सैंटर चला रहा है। सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम सुबह करीब 4 बजे चंडीगढ़ से धर्मशाला पहुंची और तुरंत कार्रवाई शुरू की। टीम में करीब 10 से 12 अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने कम्युनिकेशन सैंटर मालिक के बैंक खातों, दस्तावेजों और लेन-देन का गहनता से अध्ययन शुरू किया है। फिलहाल एजेंसी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जांच अभी जारी है।
रूस की महिला से विवाह, विदेशी लेन-देन पर शक
मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, उसने रूस की एक महिला से विवाह किया है। उसके अंतर्राष्ट्रीय लेन-देन को लेकर खुफिया एजैंसी को कुछ समय से संदेह था। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने हाल ही में मैक्लोडगंज में एक तीन मंजिला मकान भी खरीदा है, जिससे उसकी बढ़ती आर्थिक स्थिति पर भी सवाल उठने लगे हैं।
पहले करता था दुकानों पर काम, अब खोली बड़ी दुकान
स्थानीय लोगों के अनुसार यह व्यक्ति पहले अन्य दुकानों पर काम करता था और सीमित आय से गुजारा करता था, लेकिन 2 मई को उसने अचानक एक बड़ी कम्युनिकेशन दुकान खोल ली, जिससे आसपास के लोग भी हैरान हैं। बताया जा रहा है कि वह पहले भी मैक्लोडगंज में मोबाइल की एक दुकान चलाता था, जहां फर्जी सिम कार्ड बेचे जाने की शिकायतें भी सामने आई थीं।
मैक्लोडगंज में एनआईए की कार्रवाई से हलचल
एनआईए की इस तड़के दबिश से पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है। मैक्लोडगंज एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है, जहां इस तरह की एजैंसी की कार्रवाई असामान्य मानी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी यहां इस तरह की गतिविधि नहीं देखी। फिलहाल एनआईए हर पहलू से जांच कर रही है। व्यक्ति की विदेश यात्रा, बैंकिंग गतिविधियों, प्रॉपर्टी खरीद और संदेहास्पद संपर्कों को लेकर जांच तेज कर दी गई है। संभावना है कि आने वाले दिनों में इस कार्रवाई को लेकर और खुलासे हो सकते हैं।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक