Edited By Jyoti M, Updated: 04 Aug, 2025 09:58 AM

हिमाचल प्रदेश के दो प्रमुख शहरों, शिमला और धर्मशाला के बीच हवाई सेवा फिर से शुरू हो गई है। यह खबर पर्यटकों और स्थानीय निवासियों दोनों के लिए बेहद राहत भरी है। करीब डेढ़ महीने के अंतराल के बाद, एलायंस एयर ने 4 अगस्त से यानि आज से अपनी उड़ानें फिर से...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के दो प्रमुख शहरों, शिमला और धर्मशाला के बीच हवाई सेवा फिर से शुरू हो गई है। यह खबर पर्यटकों और स्थानीय निवासियों दोनों के लिए बेहद राहत भरी है। करीब डेढ़ महीने के अंतराल के बाद, एलायंस एयर ने 4 अगस्त से यानि आज से अपनी उड़ानें फिर से शुरू कर दी हैं। खराब मौसम के कारण जुलाई में इस सेवा को रोक दिया गया था, लेकिन अब यह फिर से पटरी पर आ गई है।
उड़ान का समय और किराया
एलायंस एयर की यह उड़ान शिमला के हवाई अड्डे से सुबह 8:10 बजे उड़ान भरेगी और 9:00 बजे धर्मशाला के गगल हवाई अड्डे पर पहुंचेगी। इस रूट पर यात्रियों को ₹1724 का किराया देना होगा। वापसी की उड़ान धर्मशाला से सुबह 9:20 बजे शुरू होगी और 10:10 बजे शिमला पहुंचेगी। धर्मशाला से शिमला के लिए किराया थोड़ा अधिक है, जो ₹2271 तय किया गया है। यह सस्ती हवाई सेवा उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी जो दोनों शहरों के बीच यात्रा करना चाहते हैं।
उड़ानों का शेड्यूल
अगस्त महीने में यह उड़ान सप्ताह में केवल दो दिन, सोमवार और बुधवार को उपलब्ध होगी। हालांकि, सितंबर में यात्रियों को और भी अधिक सुविधा मिलेगी, क्योंकि उड़ानें सप्ताह में चार दिन होंगी। कंपनी ने सितंबर के लिए रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार का शेड्यूल जारी किया है। यह शेड्यूल एलायंस एयर की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
मौसम और भविष्य की योजनाएं
एलायंस एयर के प्रतिनिधि ने बताया कि हवाई सेवा को शुरू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यदि मौसम अनुकूल रहा, तो उड़ानें तय समय पर शुरू हो जाएंगी। यह सेवा उन यात्रियों के लिए खास तौर पर लाभदायक है जो कम समय में यात्रा करना चाहते हैं। इस सेवा के फिर से शुरू होने से न केवल पर्यटकों का समय बचेगा, बल्कि यह हिमाचल प्रदेश के भीतर कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगा।