Edited By Kuldeep, Updated: 23 Nov, 2024 04:21 PM
कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर (धौलाकुआं) की पशुपालन इकाई के चारा भंडारण कक्ष में शनिवार को इंडियन रॉक पाइथन (अजगर) की दस्तक से हड़कम्प मच गया। बाद में इसे रैस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया।
नाहन (आशु): कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर (धौलाकुआं) की पशुपालन इकाई के चारा भंडारण कक्ष में शनिवार को इंडियन रॉक पाइथन (अजगर) की दस्तक से हड़कम्प मच गया। बाद में इसे रैस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डा. पंकज मित्तल ने बताया कि पशुपालन इकाई में इंडियन रॉक पाइथन को देखे जाने की सूचना मिलते ही वन्य प्राणी विंग के रेंज ऑफिसर सिम्बलवाड़ा सुरेंद्र सिंह को संपर्क किया गया, जिनके सहयोग एवं दिशानिर्देश पर पांवटा साहिब क्षेत्र के मशहूर स्नेक कैचर भूपेंद्र सिंह खालसा ने उक्त अजगर को सफलतापूर्वक रैस्क्यू कर उसके प्राकृतिक घर जंगल तक पहुंचा दिया। डा. मित्तल ने इसके लिए वन विभाग के अधिकारी सुरेंद्र सिंह एवं भूपेंद्र सिंह खालसा का त्वरित कार्रवाई एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।