नगरोटा बगवां: रझूं के युवक को ऐसे मिली दर्दनाक मौ.त, जानिए आगे का सच

Edited By Kuldeep, Updated: 30 Jun, 2024 04:53 PM

nagarota bagwan young man accident death

शनिवार देर रात मलां चामुंडा मार्ग पर पठियार में केसीसी बैंक के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र बिशन दास निवासी रझूं, तहसील पालमपुर के रूप में की गई।

नगरोटा बगवां (बिशन): शनिवार देर रात मलां चामुंडा मार्ग पर पठियार में केसीसी बैंक के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र बिशन दास निवासी रझूं, तहसील पालमपुर के रूप में की गई। दुर्घटना में घायल युवक शनि कुमार पुत्र धर्म चन्द निवासी मसल ने बताया कि वह रविवार को अपने दोस्त प्रदीप कुमार के साथ उसकी बाइक पर निजी कार्य हेतु योल गए थे। जब वे वापस घर लौट रहे थे तो पठियार में केसीसी बैंक के समीप रात करीब 1 बजे गाय का एक बछड़ा अचानक बाइक के सामने आ गया, जिससे बाइक बछड़े के साथ टकरा गया। इस दौरान हम दोनों बाइक सहित सड़क पर गिर गए और घायल हो गए जबकि बछड़ा भी दूसरी तरफ गिर पड़ा।

वहां से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने 108 एम्बुलैंस को फोन कर दिया। शनि ने बताया कि 108 एम्बुलैंस उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल नगरोटा बगवां ले आई वहां चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। पुलिस थाना नगरोटा बगवां के एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दुर्घटना में बेसहारा बछड़े की भी मौत हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ रमेश ठाकुर ने बताया कि इसमें किसी की गलती नहीं पाई गई। इसलिए किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!