Edited By Vijay, Updated: 10 Apr, 2025 05:40 PM

पूर्व सैनिक के खाते से लाखों रुपए की धनराशि उड़ा ली गई। पूर्व सैनिक का एटीएम कार्ड कुछ समय पहले खो गया था।
पालमपुर (भृगु) : पूर्व सैनिक के खाते से लाखों रुपए की धनराशि उड़ा ली गई। पूर्व सैनिक का एटीएम कार्ड कुछ समय पहले खो गया था। ऐसे में उस एटीएम कार्ड का दुरुपयोग कर पूर्व सैनिक के बैंक खाते से 827429 रुपए की निकासी कर ली गई। इसी खाते में पूर्व सैनिक की पैंशन भी आती है। पूर्व सैनिक को घर में कार्य के लिए जब धनराशि की आवश्यकता अनुभव हुई तो उसने बैंक का रुख किया। ऐसे में बैंक खाते में धनराशि नहीं पाई गई जिस पर उसने इस संबंध में बैंक से पूछताछ की तो उसे अवगत करवाया गया कि एटीएम के माध्यम से अनेक बार उसके खाते से धनराशि की निकासी की गई है।
ऐसे में पूर्व सैनिक प्यार चंद वासी बदेहड पट्टी ने पुलिस थाना पालमपुर में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। सेवानिवृत्ति सूबेदार प्यार चंद ने बताया कि उसका एटीएम कार्ड कुछ महीने पहले गुम हो गया था तथा घर में इसकी छानबीन भी की गई परंतु एटीएम कार्ड नहीं मिला। उन्होंने बताया कि वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हैं ऐसे में बैंक भी नहीं आ सके। परंतु जब उन्हें धन की आवश्यकता थी तो वह पत्नी सहित बैंक पहुंचे परंतु बैंक में उन्हें बताया गया कि उनके खाते से धनराशि की निकासी हुई है।
प्यार चंद के अनुसार 20 दिसम्बर 2024 से लेकर 7 अप्रैल 2025 तक उनके खाते से अलग-अलग करके धनराशि के निकासी की गई है। उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को 35000 रुपए की निकासी हुई है। उन्होंने बताया कि अभी तक जो जांच उन्होंने की है उसमें पालमपुर के विभिन्न स्थानों से ए.टी.एम. से निकासी हुई है वही मारंडा में एटीएम से भी उनके खाते से निकासी की गई है। जबकि पंजाब के पठानकोट तथा अमृतसर से भी एटीएम के माध्यम से निकासी हुई है। उन्होंने बताया कि अब उन्होंने अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा दिया है। प्यार चंद ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत की है और पुलिस से धोखाधड़ी करने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उधर थाना प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिली है जिसके आधार पर जांच आरंभ कर दी गई है।