Edited By Vijay, Updated: 21 May, 2025 03:59 PM

कांग्रेस पार्टी में संभावित संगठनात्मक फेरबदल को लेकर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों हलचल तेज है। इसी बीच राज्य सरकार में
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह की तरफ से सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया...
शिमला: कांग्रेस पार्टी में संभावित संगठनात्मक फेरबदल को लेकर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों हलचल तेज है। इसी बीच राज्य सरकार में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह की तरफ से सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। पोस्ट में उन्होंने गूढ़ लेकिन तीखा संदेश देते हुए लिखा है कि "बुद्धिमान व्यक्ति कभी चालबाज नहीं होता। नकली सिक्के वही इकट्ठा करता है, जिसके पास असली सिक्कों की कमी होती है।" यह पोस्ट मात्र एक घंटे में ही 1400 से अधिक लाइक्स और 200 से ज्यादा कमेंट्स बटोर चुकी है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसने सोशल मीडिया पर भी खासा असर डाला है।

सियासी हलकों में चर्चा का विषय
प्रदेश कांग्रेस में हाल ही में नेतृत्व और संगठन स्तर पर बदलाव की सुगबुगाहट चल रही है। ऐसे में अनिरुद्ध सिंह की यह पोस्ट कई मायनों में अहम मानी जा रही है। पोस्ट में भले ही किसी का नाम नहीं लिया गया हो, लेकिन संदेश साफतौर पर उन लोगों की ओर इशारा करता प्रतीत होता है, जो सत्ता और संगठन में चालाकी से जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
समर्थकों की प्रतिक्रियाएं
अनिरुद्ध सिंह के समर्थकों ने इस पोस्ट को "स्पष्ट और सत्य बोलने वाला" करार दिया है। कई लोगों ने कमेंट्स में उनकी ईमानदारी और स्पष्टवादिता की तारीफ की है। वहीं, विपक्ष और पार्टी के कुछ अंदरूनी धड़ों ने इसे संगठन के भीतर के मतभेदों की ओर इशारा माना है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here