Edited By Vijay, Updated: 18 May, 2025 05:21 PM

भले ही राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल ने नदी-नालों में अवैध खनन पर पाबंदी लगाई हुई है, लेकिन किन्नौर जिला में खनन माफिया नदियों व नालों का सीना छलनी कर चांदी कूट रहा है।
रिकांगपिओ (कुलभूषण): भले ही राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल ने नदी-नालों में अवैध खनन पर पाबंदी लगाई हुई है, लेकिन किन्नौर जिला में खनन माफिया नदियों व नालों का सीना छलनी कर चांदी कूट रहा है। हैरानी की बात है कि संबंधित विभाग को इसकी खबर तक नहीं है। यही नहीं, खनन माफिया ने कई जगहों पर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 से सतलुज नदी तक सड़क भी बना डाली है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन संबंधित विभाग कभी-कभार चालान कर पल्ला झाड़ लेता है।
खनन के लिए जेसीबी, पोकलेन व दर्जनों हाईड्रा का हो रहा प्रयोग
इन दिनों सतलुज नदी के तट पर खनन माफिया द्वारा दिन-रात अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। खनन के लिए जेसीबी, पोकलेन व दर्जनों हाईड्रा का इस्तेमाल किया जा रहा है। वर्तमान समय में जिस स्थान पर अवैध खनन हो रहा है, उक्त स्थान से चंद दूरी पर सांगला थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी करछम और ठीक दूसरी तरफ कुछ ही दूरी पर पुलिस थाना टापरी भी है, फिर भी बेखौफ खनन माफिया दिन-रात अवैध खनन कर रहा है। ज्ञात रहे कि किन्नौर जिले में अवैध खनन करने का किसी को भी अधिकार नहीं है, इसके बावजूद जिला किन्नौर में राष्ट्रीय राजमार्ग-5 के साथ बहती सतलुज नदी के तटों पर बिना किसी के डर के खनन माफिया अपने काम को अंजाम दे रहा है।
इन जगहों पर हो रहा अवैध खनन
भावानगर, टापरी, चोलिंग, किल्बा, रल्ली, अकपा, पूह सहित जिला के अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से खनन हो रहा है। सतलुज नदी के तट पर खनन माफिया सक्रिय हैं और दिन-रात बिना किसी प्रशासनिक डर के नदी-नालों में अवैध खनन कर रहा है। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन खनन माफिया पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रहा है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस बारे में थाना प्रभारी टापरी शिव कुमार ने बताया कि अवैध खनन में लगे हुए वाहनों का चालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर बने वैली ब्रिज के पास हो रहे अवैध खनन के बारे में उनको जानकारी नहीं है। यदि इन क्षेत्रों में अवैध खनन हो रहा है तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here