Edited By Kuldeep, Updated: 07 Apr, 2025 09:01 PM

बिलासपुर जिले के नमहोल क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कामधेनु दुग्ध संयंत्र के एक दूध के टैंकर में अचानक आग लग गई।
बिलासपुर (राम सिंह): बिलासपुर जिले के नमहोल क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कामधेनु दुग्ध संयंत्र के एक दूध के टैंकर में अचानक आग लग गई। घटना में टैंकर पूरी तरह जलकर राख हो गया लेकिन गनीमत रही कि चालक समय रहते वाहन से कूद गया और उसकी जान बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही टैंकर नमहोल के पास पहुंचा उसमें तकनीकी खराबी के कारण अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा इसकी चपेट में आकर राख हो गया।