Edited By Vijay, Updated: 23 May, 2025 02:49 PM

कारगिल के द्रास सैक्टर में भूस्खलन की चपेट में आकर शहीद हुए जिला कांगड़ा की थुरल पंचायत के हलूं थप्परा गांव निवासी अग्निवीर जवान नवीन कुमार को उनके पैतृक गांव में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
कांगड़ा: कारगिल के द्रास सैक्टर में भूस्खलन की चपेट में आकर शहीद हुए जिला कांगड़ा की थुरल पंचायत के हलूं थप्परा गांव निवासी अग्निवीर जवान नवीन कुमार को उनके पैतृक गांव में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनका अंतिम संस्कार न्यूगल खड्ड के तट पर पूरे सैन्य रीति-रिवाजों के साथ किया गया, जहां उनके चचेरे भाई अंशु ने उन्हें मुखाग्नि दी।

सुबह जब शहीद नवीन की पार्थिव देह तिरंगे में लिपटी हुई गांव पहुंची तो पूरे इलाके में मातम छा गया। इस दौरान गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम थीं और पूरा क्षेत्र "नवीन कुमार अमर रहे", "भारत माता की जय" और "वीर जवान अमर रहे" जैसे नारों से गूंज उठा। जैसे ही शहीद की पार्थिव देह को घर लाया गया तो मौके पर चीखोपुकार मच गई। बेटे की पार्थिव देह को तिरंगे में लिपटा देख मां, दादा-दादी, बहन और अन्य परिजन फूट-फूट कर रोने लगे। मां जहां अपने शहीद बेटे के शव से लिपट हुई थी तो वहीं शहीद की बहन बार-बार बेसुध हो रही थी।
शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और सेना के जवान उपस्थित रहे। इसके बाद शहीद की पार्थिव देह को पैतृक श्मशानघाट ले जाया गया, जहां भारतीय सेना की 13 जैक राइफल्स के सूबेदार धर्मचंद, सूबेदार माहित कुमार, नायब सूबेदार सुनील गुलेरिया सहित सेना के जवानों ने सैन्य परंपरा के अनुसार शहीद को सलामी दी। स्थानीय प्रशासन की ओर से तहसीलदार थुरल राजेश सडयाल, डीएसपी लोकेंद्र नेगी, एसएचओ गुरदेव सिंह मौके पर उपस्थित रहे।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार भी शोकसंतप्त परिवार से मिले और नवीन कुमार की शहादत को नमन करते हुए कहा कि हिमाचल की माटी ने एक और वीर सपूत खो दिया है, जिसकी बहादुरी और बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here