Edited By Jyoti M, Updated: 21 Dec, 2024 06:25 PM
बेरोजगार युवा महासंघ द्वारा शहर में 23 दिसम्बर को प्रदेश सरकार के खिलाफ नवीन मुद्दों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। मंडी में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल युवा बेरोजगार महासंघ के जिला संयोजक विशाल ने कहा कि 23 दिसम्बर को होने वाले प्रदर्शन...
मंडी, (रजनीश) : बेरोजगार युवा महासंघ द्वारा शहर में 23 दिसम्बर को प्रदेश सरकार के खिलाफ नवीन मुद्दों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। मंडी में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल युवा बेरोजगार महासंघ के जिला संयोजक विशाल ने कहा कि 23 दिसम्बर को होने वाले प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2022 के घोषणा पत्र में 5 लाख रोजगार देने का वायदा किया था, उसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है और 58 वर्ष की आयु तक पक्की नौकरियों के वायदे को पूरा नहीं किया गया है। प्रदेश सरकार की ये नई नीतियां बेरोजगारी को और अधिक बढ़ावा दे रही हैं। प्रदेश सरकार की नई नीतियों के खिलाफ उनके द्वारा उपरोक्त मांगों के लिए जिला मंडी में सेरी मंच के पास विशाल धरना-प्रदर्शन व रैली का आयोजन किया जा रहा है।
प्रदेश का युवा 2 वर्षों से भर्तियां न होने के कारण बहुत ज्यादा निराश हो चुका है। सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए और प्रदेश के युवाओं से आग्रह करते हैं कि वे सभी भागीदारी इस आंदोलन में सुनिश्चित करें। अगर इन सभी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश के हर जिले में आंदोलन करेंगे और साथ में कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों का भी घेराव करेंगे।
मांगों के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि गैस्ट टीचर पाॅलिसी और आऊटसोर्स भर्ती बंद की जाए, हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को सुचारू रूप से चलाया जाए, जब तक ऑनलाइन पेपर नहीं लिए जाते, तब तक ऑफलाइन पेपर लिए जाएं, जो फार्म 2022 में भरे गए हैं उनकी परीक्षाएं करवाई जाएं, पेपर लीक मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, सरकारी विभागों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए व 5 लाख सरकारी नौकरियों का वायदा पूरा किया जाए। इस मौके पर हिमाचल युवा बेरोजगार महासंघ के सदस्य मनीष कुमार, अजय कुमार व प्रेम ठाकुर उपस्थित रहे।