Mandi: कार में बैठकर बेच रहे थे चरस, पहुंच गई पुलिस, 2 युवक गिरफ्तार

Edited By Jyoti M, Updated: 29 Dec, 2024 12:11 PM

mandi they were selling hashish while sitting in the car police arrived

जिला के उपमंडल करसोग में पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने देर शाम कार में बैठकर चरस बेचने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। डी.एस.पी. करसोग गौरवजीत सिंह ने मामले की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार...

करसोग, (यशपाल) : जिला के उपमंडल करसोग में पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने देर शाम कार में बैठकर चरस बेचने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। डी.एस.पी. करसोग गौरवजीत सिंह ने मामले की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार करसोग बस स्टैंड के समीप तकरीबन 628 ग्राम चरस के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवक दोपहर के समय ऑल्टो कार (एच.पी. 30 ए 1948) को सड़क किनारे खड़ी कर चरस बेचने का धंधा कर रहे थे।

करसोग पुलिस को इसकी भनक लग गई। जानकारी पुख्ता करने पर पुलिस ने टीम बनाकर दोनों को रंगे हाथ दबोचने की तैयारी शुरू कर दी। पुलिस टीम शाम तकरीबन साढ़े 4 बजे सड़क किनारे खड़ी कार के पास पहुंच गई। पुलिस को देखकर कार में बैठे दोनों युवक घवरा गए। पुलिस ने दोनों युवकों को बाहर उतरने के लिए कहा तथा गवाहों की मौजूदगी में कार की तलाशी लेना शुरू कर दी। तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड में एक थैला मिला। पुलिस ने थैले को जब खोलकर देखा तो उसमें चरस की छोटी-छोटी बत्तियां पाई गईं। थैले से तकरीबन 58 छोटी-बड़ी चरस की बत्तियां बरामद की गईं। पुलिस ने तकरीबन 628 ग्राम चरस के साथ कार को भी अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने कार मालिक पवन कुमार पुत्र प्रेम दास निवासी बनोआ सराहन (करसोग) तथा सुरेन्द्र कुमार पुत्र जय कुमार निवासी जोंग मैंडी (करसोग) को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी मोहन जोशी ने बताया कि दोनों युवकों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि युवकों ने चरस कहां से खरीदी थी।

युवकों से चरस खरीदने वालों की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है। चरस का काला कारोबार करने वालों को पुलिस बेनकाब करेगी तथा मामले में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। बहरहाल, करसोग पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!