Mandi: जयराम का प्रदेश सरकार पर हमला, सहारा और शगुन जैसी योजना का भुगतान बंद है

Edited By Kuldeep, Updated: 18 Apr, 2025 08:03 PM

mandi sahara shagun scheme closed

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर नैशनल हेराल्ड अखबार उनका है तो प्रदेश के लोग, प्रदेश के लोगों की समस्याएं और प्रदेश के लोगों के दुख-दर्द क्या उनके नहीं हैं?

मंडी (रजनीश): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर नैशनल हेराल्ड अखबार उनका है तो प्रदेश के लोग, प्रदेश के लोगों की समस्याएं और प्रदेश के लोगों के दुख-दर्द क्या उनके नहीं हैं? क्या प्रदेश के लोगों की समस्याओं का समाधान सरकार का काम नहीं है? क्या मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों को इसी तरह उनके हाल पर छोड़ देंगे और घोटाले में लिप्त एक कंपनी और अपने पार्टी के अखबार को बचाने के लिए प्रदेश की संपत्ति उन पर लुटाते रहेंगे। प्रदेश में लोग इलाज के लिए तरस रहे हैं। अस्पताल में डायबिटीज जैसी बीमारी की जांच की किट तक उपलब्ध नहीं हो रही है। आईजीएमसी में एमआरआई के लिए 4-4 महीने बाद की तारीख मिल रही है। सहारा और शगुन जैसी योजना का भुगतान बंद है। प्रदेश भर में ठेकेदार अपने 2-2 साल पुराने भुगतान के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, काम का बहिष्कार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पैंशनर और कर्मचारियों को 2 साल से इलाज का पैसा नहीं मिल रहा है। क्या इन समस्याओं का समाधान करना मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि बजट सत्र के दौरान विधानसभा में एक सवाल के जवाब में सुक्खू सरकार ने बताया है कि पिछले सवा 2 साल में सुक्खू सरकार द्वारा इलैक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया को अपने कार्यकाल में लगभग 5 करोड़ 82 लाख रुपए विज्ञापन के लिए दिए गए हैं, जिसमें से अकेले कांग्रेस के अखबार नैशनल हेराल्ड और नवजीवन को लगभग 2 करोड़ का विज्ञापन दिया गया है। इस हिसाब से सरकार द्वारा प्रदेश की मीडिया को दिए गए विज्ञापन के कुल बजट का एक तिहाई अकेले नैशनल हेराल्ड और नवजीवन को दिया गया है, जबकि यह दोनों अखबार हिमाचल प्रदेश में न कहीं दिखते हैं, न कहीं बिकते हैं और न ही कोई इन्हें पढ़ता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

203/8

20.0

Delhi Capitals are 203 for 8

RR 10.15
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!