Edited By Kuldeep, Updated: 09 Jun, 2025 06:59 PM

प्रदेश में आऊटसोर्स के जरिए चल रही एनटीटी भर्ती में धांधली के मामले सामने आ रहे हैं। अभ्यर्थियों ने ही पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं और सरकार पर चहेतों को बैकडोर से मदद करने के आरोप लगाए हैं।
मंडी (रजनीश): प्रदेश में आऊटसोर्स के जरिए चल रही एनटीटी भर्ती में धांधली के मामले सामने आ रहे हैं। अभ्यर्थियों ने ही पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं और सरकार पर चहेतों को बैकडोर से मदद करने के आरोप लगाए हैं। एनटीटी भर्ती में हो रही धांधली को सरकार रोके और निष्पक्ष रूप से भर्ती प्रक्रिया का संचालन करे। ये बातें सोमवार को मंडी में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहीं। उन्होंने मांग की है कि अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही शिकायतों की सरकार निष्पक्ष जांच करवाए और दोषियों पर कार्रवाई करे, भाजपा भर्तियों में धांधली नहीं होने देगी।
जयराम ने आरोप लगाया कि प्रदेश में आऊटसोर्स भर्ती माफिया सक्रिय हो चुका है जोकि भविष्य में आने वाले संभावित पदों पर भर्ती का लालच देकर वसूली कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल का सेवा काल सुशासन, बड़े संकल्प, उनकी सिद्धि और गरीब-कल्याण को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सेवाकाल को अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए जाना जाएगा।