Edited By Jyoti M, Updated: 25 Mar, 2025 12:06 PM

चौहार घाटी में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में मार्च माह में उपतहसील टिक्कन के तहत लक्कड़ बाजार बरोट में भीषण अग्निकांड में कई दुकानें जलकर राख हो गईं, जिससे व्यापारियों को भारी नुक्सान उठाना पड़ा। रात करीब 12 बजे प्रेम चंद...
सुखबाग, (तिलक): चौहार घाटी में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में मार्च माह में उपतहसील टिक्कन के तहत लक्कड़ बाजार बरोट में भीषण अग्निकांड में कई दुकानें जलकर राख हो गईं, जिससे व्यापारियों को भारी नुक्सान उठाना पड़ा। रात करीब 12 बजे प्रेम चंद (गांव कल्होग) की राशन की दुकान में आग लग गई, जिससे 5 लाख रुपए का नुक्सान हो गया।
वहीं, मनोहर सिंह (गांव लपास) की दर्जी की दुकान में 45,000 रुपए का नुक्सान हुआ है। राजेंद्र सिंह (गांव चक्कर) के महालक्ष्मी मैडीकल स्टोर की दवाइयां व अन्य सामान नष्ट होने से 8.40 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। इसके अलावा, सोनू (गांव थुजी) के भवन और दुकानों को 40,000, वजिंद्र सिंह (गांव थुजी) को 28,000 और हरि गोपाल (गांव थुजी) को 30,000 रुपए का नुक्सान हुआ है।
सोमा देवी (गांव कल्होग) की दुकान में रखा सामान जलने से 2,000 रुपए का नुक्सान हुआ है। पटवारी रोहित ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर नुक्सान की रिपोर्ट तैयार की और उच्चाधिकारियों को भेज दी। नायब तहसीलदार जोगिंद्र सिंह और विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने प्रभावितों को हरसंभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया।
बरोट पंचायत प्रधान डा. रमेश ठाकुर ने सरकार और समाजसेवी संस्थाओं से प्रभावितों की मदद की अपील की है। गौरतलब है कि फरवरी माह में भी बरोट पंचायत के लंबाडग मार्कीट में आग लगने से 3 व्यापारियों की दुकानें जलकर राख हो गई थीं, जिससे लाखों रुपए का नुक्सान हुआ था।