Mandi: करसोग पुलिस ने दबोचे तस्कर, अवैध शराब की पेटियां बरामद

Edited By Jyoti M, Updated: 25 Dec, 2024 09:47 AM

mandi karsog police caught smugglers recovered boxes of illegal liquor

जिला मंडी के उपमंडल करसोग में अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने इनसे 62 पेटी देशी अवैध शराब बरामद की है। डी.एस.पी. करसोग गौरवजीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के...

करसोग, (यशपाल): जिला मंडी के उपमंडल करसोग में अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने इनसे 62 पेटी देशी अवैध शराब बरामद की है। डी.एस.पी. करसोग गौरवजीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार देर रात करसोग थाना प्रभारी मोहन जोशी ने नाका लगाकर सानणा के समीप अवैध शराब से लदी पिकअप जीप को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ नाइट पैट्रोलिंग पर थे। इस दौरान उन्होंने डिग्री कालेज करसोग से जाने वाली सड़क पर सानणा के समीप नाका लगा दिया। थोड़ी ही देर बाद वहां एक पिकअप जीप एच.पी.07 एफ 0571 पहुंची। ने पुलिस टीम को देखकर चालक जीप को वापिस मोड़ने की कोशिश की लेकिन टीम की मुस्तैदी के चलते वह भागने में असफल रहा। पुलिस टीम ने जीप में सवार 2 युवकों से पूछताछ शुरू कर दी तथा गाड़ी को चैक किया।

पिकअप जीप में शराब की पेटियों को देखकर पुलिस ने उनसे आवश्यक दस्तावेज दिखाने को कहा लेकिन चालक दस्तावेज नहीं दिखा पाया। मौके पर अधिक अंधेरा होने व हल्की बारिश होने के चलते दोनों युवकों और जीप को करसोग थाना लाया। जहां पर जीप से 62 पेटियां ऊना न.-1 बरामद की गईं। इन पेटियों से कुल 744 शराब की अवैध बोतलें बरामद की गई हैं। 

युवक यह शराब कहां से लाए थे और इसे कहां ठिकाने लगाया जाना था इसकी तहकीकात पुलिस कर रही है। मामले में पुलिस ने मित्तल ठाकुर (23) पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी सेरी बंगलो (करसोग) तथा कुश ठाकुर (39) पुत्र सुनील ठाकुर निवासी शरमला (ठियोग) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर मामले में संलिप्त दोनों युवकों को नोटिस देकर जमानत पर रिहा कर दिया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!