Edited By Jyoti M, Updated: 16 Dec, 2024 11:40 AM
3 धर्मों की सांझा तीर्थ स्थली रिवालसर में पिछले कई दिनों से लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। हालांकि इस क्षेत्र के लिए 3-3 पेयजल योजनाएं है, बावजूद इसके यहां पर पेयजल संकट है।
रिवालसर (नि.स.): 3 धर्मों की सांझा तीर्थ स्थली रिवालसर में पिछले कई दिनों से लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। हालांकि इस क्षेत्र के लिए 3-3 पेयजल योजनाएं है, बावजूद इसके यहां पर पेयजल संकट है।
स्थानीय लोगों रमेश शर्मा, पवन, धर्म चंद, कांता व सुदर्शना ने बताया कि मजबूरन उन्हें टैंकरों के माध्यम से पेयजल मंगवाना पड़ रहा है। इसके अलावा कुछ लोगों ने पेयजल सप्लाई को लेकर घटिया पाइप लाइन प्रयोग करने की बात कहते हुए इस पर जांच की मांग भी की है।
नगर पंचायत रिवालसर के उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह यादव, पार्षद लाल सिंह ठाकुर, रीता देवी व सुलोचना ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि समय रहते पेयजल समस्या हल नहीं की तो नगर पंचायत उच्च स्तर पर यह मामला उठाएगी।
उन्होंने कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग उपमंडल रिवालसर अभिषेक ठाकुर से जल्द इस समस्या को हल करने की मांग की है।