Edited By Kuldeep, Updated: 09 Dec, 2024 06:18 PM
सोमवार को मंडी में भाजपा ने पड्डल मैदान से लेकर सेरी मंच तक आक्रोश रैली निकालकर सुक्खू सरकार को घेरा। सेरी मंच पर रैली के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार किस बात का जश्न मना रही है।
मंडी (रजनीश): सोमवार को मंडी में भाजपा ने पड्डल मैदान से लेकर सेरी मंच तक आक्रोश रैली निकालकर सुक्खू सरकार को घेरा। सेरी मंच पर रैली के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार किस बात का जश्न मना रही है। क्या सरकार हिमाचल ऑन सेल या फिर ऋण लेने की लिमिट खत्म करने का जश्न मना रही है। जब मुख्यमंत्री बार-बार सार्वजनिक मंचों पर बोलने से नहीं थकते हैं कि पूर्व भाजपा सरकार प्रदेश को कर्ज में डुबोकर चली गई लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब भाजपा सरकार बनने से पहले कांग्रेस की सरकार थी तो क्या वे जाते-जाते नो ड्यूज का प्रमाण पत्र गए थे। जयराम ने कहा कि प्रदेश को कर्ज में डुबाने का काम कांग्रेस की सरकारों की देन है। इतना लोन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 2 साल के कार्यकाल में ले लिया जितना मैंने 5 साल में नहीं लिया।
कांग्रेसियों के दिमाग में चढ़ गई है सत्ता
जयराम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मंडी जिले से कांग्रेस को सहयोग नहीं मिला है और इसी के चलते मुख्यमंत्री मंडी के विकास को रोक रहे हैं तथा चल रही परियोजनाओं के बजट डायवर्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता आती-जाती रहती है लेकिन कांग्रेसियों के दिमाग में सत्ता चढ़ गई है और इसका खमियाजा पूरा प्रदेश भुगत रहा है। महज 2 साल के कार्यकाल में सरकार और सरकार के सहयोगी भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ चुके हैं। लोगों से आपदा के नाम पर चंदा वसूलने से लेकर आपदा राहत राशि बांटने के नाम पर हर दर्जे का भ्रष्टाचार एवं पक्षपात हुआ।
कांग्रेसी आऊटसोर्स नौकरियों के नाम पर लाखों रुपए इकट्ठा करने में लगे
आक्रोश रैली के बाद प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेसी नेता आऊटसोर्स नौकरियों के नाम पर लाखों रुपए इकट्ठा करने में लगे हैं और आऊटसोर्सिंग भर्ती करने वाले इनके मित्र हैलीकॉप्टर में घूमकर डील कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बताएं कि आपका इनके साथ क्या रिश्ता है। नौदान के एक ज्ञानू को तो ईडी करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर ले गई लेकिन जो खुलेआम सरकारी संरक्षण में बेरोजगारों को भर्ती के नाम पर लूट रहे हैं वे बेखौफ सरकारी हैलीकॉप्टर में घूम रहे हैं।
जयराम ने कहा कि कांग्रेस के राज में सिर्फ उन्हीं लोगों की आऊटसोर्स कंपनियां रजिस्टर हो रही हैं जो विधायक हैं, पूर्व विधायक हैं या फिर विधायक बनने की इच्छा रखे बैठे हैं। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल, सदर मंडी विधायक अनिल शर्मा, नाचन के विधायक विनोद कुमार, बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी, करसोग के विधायक दीप राज, मंडी जिला अध्यक्ष निहाल चंद, सुंदरनगर जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हीरा लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पाल वर्मा व धर्मपुर के भाजपा प्रत्याशी रजत ठाकुर उपस्थित थे।