Edited By Jyoti M, Updated: 14 Jan, 2025 03:41 PM
मनाली, हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत पर्यटन स्थल, हर साल सर्दियों में अपने विंटर कार्निवल के लिए विशेष रूप से चर्चा में रहता है। इस बार 20 से 24 जनवरी तक आयोजित होने वाला यह राष्ट्रीय स्तर का विंटर कार्निवल, न केवल मनोरंजन का माध्यम बनेगा बल्कि हिमाचल की...
हिमाचल डेस्क। मनाली, हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत पर्यटन स्थल, हर साल सर्दियों में अपने विंटर कार्निवल के लिए विशेष रूप से चर्चा में रहता है। इस बार 20 से 24 जनवरी तक आयोजित होने वाला यह राष्ट्रीय स्तर का विंटर कार्निवल, न केवल मनोरंजन का माध्यम बनेगा बल्कि हिमाचल की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और पर्यटन को भी नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा। इस उत्सव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं और स्थानीय प्रशासन एवं निवासियों का पूरा ध्यान इसे खास बनाने पर केंद्रित है।
कैसे विशेष रहती है महानाटी
कार्निवल का मुख्य आकर्षण मनाली के मॉल रोड पर आयोजित होने वाली "महानाटी" है। यह कार्यक्रम कार्निवल के दौरान दो अलग-अलग दिनों में आयोजित किया जाएगा। ग्रामीण महिलाएं अपने पारंपरिक परिधानों में नाटी करती हैं. इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में पारंपरिक वाद्य यात्राओं की धुन पर मॉल रोड में नाटी की जाती है।
इस नृत्य को देखना पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक अद्भुत अनुभव होता है। पारंपरिक लोक नृत्य "नाटी" न केवल हिमाचल की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है बल्कि यहां की सामाजिक एकता और सौहार्द का भी संदेश देता है।
शीतकालीन खेलों का आयोजन
इस साल के विंटर कार्निवल की एक और खासियत यह है कि कई सालों के बाद इसमें शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जाएगा। बर्फबारी से ढके पहाड़ों और मनाली की प्राकृतिक सुंदरता के बीच विभिन्न प्रकार के शीतकालीन खेलों का आनंद लिया जा सकेगा।
स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, और अन्य एडवेंचर गतिविधियां पर्यटकों के लिए रोमांचक अनुभव बनेंगी। इसके साथ ही, इन कार्यक्रमों का उद्देश्य पर्यटकों को मनाली की ओर आकर्षित करना है। हर साल इस कार्निवल में बड़ी संख्या में पर्यटक शामिल होते हैं, जो स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा देने में मदद करता है।
पर्यटकों के लिए विशेष छूट
इस बार कार्निवल की तिथि को 2 जनवरी से बदलकर 20 जनवरी किया गया है ताकि अधिक पर्यटक इसका आनंद ले सकें। पर्यटन निगम और निजी होटल इस दौरान पर्यटकों को विशेष छूट प्रदान करेंगे। इससे न केवल मनाली की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, बल्कि पर्यटकों को भी बजट में शानदार अनुभव का अवसर मिलेगा।