Himachal: फ्रांस दौरे पर PM Modi हिमाचली टोपी पहने आए नजर, विक्रमादित्य सिंह ने भी की तारीफ

Edited By Jyoti M, Updated: 13 Feb, 2025 02:30 PM

m modi was seen wearing a himachali hat on his visit to france

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश से गहरा संबंध है, जिसे वह कई बार अपना 'दूसरा घर' भी मान चुके हैं। पीएम मोदी न केवल हिमाचल की संस्कृति और रीति-रिवाजों के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं, बल्कि जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह हिमाचल की...

हिमाचल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश से गहरा संबंध है, जिसे वह कई बार अपना 'दूसरा घर' भी मान चुके हैं। पीएम मोदी न केवल हिमाचल की संस्कृति और रीति-रिवाजों के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं, बल्कि जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह हिमाचल की पहचान और उसकी विशिष्टताओं को वैश्विक मंचों पर प्रस्तुत करने से भी नहीं चूकते।

हाल ही में, फ्रांस दौरे पर उन्होंने हिमाचली टोपी (कुल्लवी टोपी) पहनकर एक बार फिर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता से प्रस्तुत किया। इस पहल से न केवल हिमाचल की सांस्कृतिक धरोहर को एक नई पहचान मिली, बल्कि इससे प्रदेश के उत्पादों को भी वैश्विक बाजार में नई संभावनाएं मिल सकती हैं।

हिमाचली टोपी का वैश्विक मंच पर आगमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे के दौरान हिमाचली टोपी उनकी वेशभूषा का अहम हिस्सा बनी और यात्रा में इसकी विशेष पहचान बनी। उन्होंने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। हिमाचली टोपी को इस तरह से एक वैश्विक मंच पर स्थान मिलना निश्चित ही प्रदेश के लिए गर्व की बात है। यह हिमाचल की संस्कृति, कला और शिल्प कौशल को प्रमोट करने का एक बेहतरीन तरीका बन गया है।

मोदी जी का हिमाचल के प्रति स्नेह

यह पहली बार नहीं था जब प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल के प्रति अपना स्नेह और लगाव दर्शाया हो। इससे पहले, महाकुंभ में स्नान के दौरान भी वह हिमाचली टोपी पहने हुए नजर आए थे। इससे पहसे भी पीएम मोदी हिमाचली टोपी में नजर आ चूके है। पीएम मोदी इजराइल के दौरे पर हिमाचली टोपी में ही कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप को कांगड़ा का आर्गेनिक शहद, कांगड़ा टी और मंडी का ब्रेसलेट भेंट किया था। 

यात्रा के दौरान भारतीय संस्कृति और कला की अद्भुत झलक देखने को मिली. उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी को बेहद खास उपहार भेंट किए, जो भारत की समृद्ध विरासत और शिल्प कौशल को दर्शाते हैं। राष्ट्रपति मैक्रों को प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध डोकरा कला से बनी एक उत्कृष्ट कृति भेंट की।

जयराम ठाकुर ने किया पोस्ट

प्रधानमंत्री की हिमाचली टोपी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि, 'फ्रांस में हिमाचल की संस्कृति एवं मोदी जी के स्नेह की झलक! यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने फ्रांस दौरे में भी हिमाचली टोपी साथ लेकर गए हैं. उनकी ये तस्वीरें देखकर मन गौरवान्वित एवं प्रफुल्लित है, ये एक तस्वीर ही नहीं बल्कि हिमाचल और संस्कृति के प्रति आदरणीय मोदी जी के स्नेह की एक बानगी है. देवभूमि हिमाचल की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन!'

 

 

विक्रमादित्य सिंह ने भी की तारीफ

वहीं, फ्रांस दौरे पर हिमाचली टोपी पहनने पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, 'राजनीतिक विचारधारा और विरोध अपनी जगह हैं जो था और हमेशा रहेगा,पर जब 'हिमाचली कुल्लू टोपी' अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश के प्रधानमंत्री पहनते हैं तो एक हिमाचली होने के नाते खुशी होती है.

आशा करते हैं की हिमाचल मैं हुए आपदा के भारी नुकसान के लिए भी केंद्र सरकार अपना योगदान देगी और हिमाचल की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए पुख्ता कदम उठाएगी और सौतेला व्यवहार नहीं करेगी. हिमाचल के लिए हमारा प्रेम सर्वश्रेष्ठ हैं, एक हिमाचल सर्वश्रेष्ठ हिमाचल..जय हिमाचल'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!