Edited By Vijay, Updated: 13 Jul, 2025 12:17 PM

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी जिले के पंडोह के समीप 4 मील के पास हुए भारी भूस्खलन के कारण हाईवे शनिवार दोपहर से बंद पड़ा है। सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लगा हुआ है और सैकड़ों वाहन जहां-तहां फंसे हुए हैं।
मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी जिले के पंडोह के समीप 4 मील के पास हुए भारी भूस्खलन के कारण हाईवे शनिवार दोपहर से बंद पड़ा है। सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लगा हुआ है और सैकड़ों वाहन जहां-तहां फंसे हुए हैं। भूस्खलन की वजह से हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा और पत्थर जमा हो गए हैं, जिन्हें हटाने का कार्य शनिवार शाम से ही शुरू कर दिया गया था, लेकिन लगातार गिरते पत्थरों ने राहत कार्य में बड़ी बाधा डाली।
रविवार को प्रशासन ने फिर से पोकलेन मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। हालांकि, मौसम अब भी राहत कार्य में चुनौती बना हुआ है। पहाड़ी से समय-समय पर पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है, जिससे सड़क खोलने का काम धीमी गति से हो रहा है। स्थानीय प्रशासन और एनएच अथॉरिटी की टीम मौके पर तैनात है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
हाईवे बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी पर्यटकों को हो रही है। सड़क पर फंसे सैलानी खुले आसमान के नीचे पैरपिट्स पर बैठकर या लेटकर रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं। कई पर्यटक शनिवार रात से ही जाम में फंसे हैं। कुछ लोगों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे सुबह से बिना पानी और खाने के जाम में फंसे हैं और बच्चों को भी परेशानी हो रही है। पर्यटकों का कहना है वे लगातार इस उम्मीद में हैं कि जल्द रास्ता साफ होगा और वे अपनी मंजिल की ओर रवाना हो सकेंगे।
वहीं प्रशासन ने यात्रियों और पर्यटकों से अपील की है कि जब तक सड़क पूरी तरह से बहाल नहीं हो जाती, तब तक इस मार्ग पर यात्रा करने से बचें। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में फिर से बारिश की संभावना जताई है, जिससे मलबा हटाने में और देरी हो सकती है।