रोजगार का सुनहरा मौका! 200 पदों पर भर्ती के लिए 22 दिसम्बर को इंटरव्यू, जानें योग्यता और वेतन

Edited By Vijay, Updated: 18 Dec, 2025 04:54 PM

campus interview in iti mandi

रोजगार की तलाश कर रहे आईटीआई पास युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंडी में आगामी 22 दिसम्बर को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

मंडी (रजनीश): रोजगार की तलाश कर रहे आईटीआई पास युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंडी में आगामी 22 दिसम्बर को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 200 युवाओं को नौकरी का अवसर प्रदान किया जाएगा। आईटीआई मंडी के प्लेसमैंट अधिकारी प्रवीण धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चयन प्रक्रिया का आयोजन स्वराज इंजीनियरिंग लिमिटेड (एसएएस नगर, मोहाली) द्वारा किया जा रहा है। कंपनी अप्रेंटिसशिप ट्रेनी (फ्रेशर) के तौर पर 200 रिक्त पदों को भरेगी। चयनित उम्मीदवारों का कार्यस्थल मोहाली स्थित इंडस्ट्रियल एरिया फेज-09 रहेगा।

इन ट्रेडों के अभ्यर्थी ले सकते हैं हिस्सा
प्लेसमैंट अधिकारी के अनुसार इस कैंपस इंटरव्यू में टर्नर, मशीनिस्ट, एमएमवी, फिटर, मैकेनिक डीजल,  मैकेनिक ट्रैक्टर और टूल एंड डाई मेकर ट्रेडों के युवा भाग ले सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को साढ़े 3 वर्ष की अप्रेंटिसशिप अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा।

ये मिलेगा वेतन और अन्य सुविधाएं
कंपनी द्वारा चयनित युवाओं को 15,150 रुपए मासिक मानदेय (ईएसआई और पीएफ कटौती सहित) दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कंपनी की तरफ से तीन समय का भोजन व चाय, सुरक्षा जूते, यूनिफॉर्म, सर्दियों के लिए स्टिचिंग अलाऊंस और स्वास्थ्य सुविधा में ओएचसी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 

अभ्यर्थियों काे साथ लाने होंगे ये दस्तावेज
इच्छुक अभ्यर्थियों को 22 दिसम्बर की सुबह राजकीय आईटीआई मंडी के परिसर में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। उम्मीदवारों को अपने साथ सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों एवं मार्कशीट की फोटोकॉपी, 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और कोविड-19 वैक्सीनेशन (दोनों डोज) का प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!