Mandi: जन संकल्प सम्मेलन : 3,835 कामगारों को प्रदान किए 14.17 करोड़ रुपए

Edited By Kuldeep, Updated: 11 Dec, 2025 08:56 PM

jan sankalp conference rs 14 17 crore distributed to 3 835 workers

प्रदेश सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वीरवार को मंडी के पड्डल मैदान में जन संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया।

मंडी (रजनीश) : प्रदेश सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वीरवार को मंडी के पड्डल मैदान में जन संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सरकार द्वारा शुरू की गई प्रमुख विकास परियोजनाओं, सामाजिक कल्याण योजनाओं और प्रदेश को नई दिशा देने वाले आर्थिक सुधारों को प्रमुखता से रेखांकित किया गया। वक्ताओं ने सुशासन सुनिश्चित करने और जनता की भागीदारी को बढ़ाते हुए व्यवस्था परिवर्तन लाने के प्रति राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया। जन संकल्प सम्मेलन ने न केवल सरकार की उपलब्धियों का जश्न मनाया, बल्कि भविष्य के लिए राज्य के विकास पथ को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

मुख्यमंत्री ने सामुदायिक राहत केंद्र राहकोट थुनाग जनता को समर्पित किया

जन संकल्प सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण किया तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं और महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों के तहत लाभार्थियों को लाभ वितरित किए। उन्होंने सामुदायिक राहत केंद्र राहकोट थुनाग जनता को समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने माईडीड पोर्टल का लोकार्पण, नक्शा योजना का शुभारंभ, डिजिटली साइनड एवं अपडेटेड जमाबंदी मॉडयूल का लोकार्पण, भू-नक्शा 5.0 का शुभारंभ तथा ग्रामीण बैंक के ‘लोगो’ का अनावरण भी किया। उन्होंने रबींद्र नाथ टैगोर राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में बास्केटबाल खेल छात्रावास (बालिका) का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के 401 लाभार्थियों के खातों में 50.63 लाख रुपए डायरैक्ट बैनीफिट ट्रांसफर द्वारा प्रदान किए। चम्बा, हमीरपुर, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, सिरमौर, सोलन और ऊना जिला के आपदा प्रभावितों को 51 करोड़ 1 लाख 22 हजार 700 रुपए की विशेष राहत राशि प्रदान की।

25 लाभार्थियों को ई-टैक्सी की सांकेतिक चाबियां सौंपी

राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के अंतर्गत 25 लाभार्थियों को ई-टैक्सी की सांकेतिक चाबियां सौंपी तथा विदेशों में रोजगार प्राप्त करने वाले 21 युवाओं को एयर टिकट और वीजा प्रदान किए। मुख्यमंत्री सुखाश्रय और मुख्यमंत्री शगुन योजना के लाभार्थियों को भी सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्प मत्स्य पालन योजना के तहत कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और ऊना जिला के 10 लाभार्थियों को 10.83 लाख रुपए, मंडी जिले में मुख्यमंत्री मधु मांडव विकास योजना के लाभार्थियों को 1.76 लाख रुपए और हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के लाभार्थियों को भी सहायता राशि प्रदान की। किन्नौर जिला के पांच लाभार्थियों को वन अधिकार अधिनियम के तहत उनकी पारंपरिक वन भूमि पर भू-स्वामित्व पट्टे प्रदान करने के प्रमाण पत्र जारी किए।

मेधावी छात्रों को डिजिटल गैजेट प्राप्त करने के लिए ई-वाऊचर प्रदान किए

मुख्यमंत्री ने श्री निवास रामानुजन स्टूडैंट्स डिजिटल योजना के तहत मेधावी छात्रों को उनके डिजिटल गैजेट प्राप्त करने के लिए ई-वाऊचर प्रदान किए। इस योजना में लैपटॉप, टेबलेट और स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाए जाते हैं। वर्ष 2025 में प्रक्रिया को और सरल बनाया गया है। अब छात्र ई-वाऊचर के माध्यम से अपनी पसंद का डिजिटल गैजेट चुनकर प्राप्त कर सकेंगे। कक्षा 10वीं और 12वीं के 8,450 टॉपर मेधावी छात्रों और 900 स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों को इसका लाभ प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की ओर से भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगारों के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 14 करोड़ 17 लाख 18 हजार 354 रुपए की सहायता राशि जारी की। इससे 3,835 कामगार लाभान्वित हुए। इस राशि में सीएम सिंगल विंडो और दिव्यांग आवास योजना में 19 लाभार्थियों के लिए 19 लाख रुपए, मृत्यु एवं अंतिम संस्कार सहायता के लिए 117 लाभार्थियों को 1.50 करोड़ रुपए, शिक्षा सहायता के लिए 3,040 लाभार्थियों को 9.28 करोड़ रुपए, विवाह सहायता के लिए 600 लाभार्थियों को 3.01 करोड़ रुपए, मातृत्व और पितृत्व लाभ के लिए 10 लाभार्थियों को 1.73 लाख रुपए, मानसिक रूप से दिव्यांग 9 बच्चों की सहायता के लिए 1.80 लाख रुपए, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 10 लाभार्थियों को 10.42 लाख रुपए और चिकित्सीय सहायता के लिए 30 लाभार्थियों को 3.53 लाख रुपए शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!