Edited By Jyoti M, Updated: 19 Dec, 2025 12:11 PM

सैक्टर 52 स्थित पार्क से आर्मी के जवान का बैग चोरी हो गया। बैग में कीमती समान और नकदी थी। हिमाचल के मंडी निवासी जतिंदर कुमार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर 36 थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जतिंदर के बयानों पर अज्ञात पर मामल दर्ज किया।...
चंडीगढ़/मंडी (सुशील राज): सैक्टर 52 स्थित पार्क से आर्मी के जवान का बैग चोरी हो गया। बैग में कीमती समान और नकदी थी। हिमाचल के मंडी निवासी जतिंदर कुमार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर 36 थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जतिंदर के बयानों पर अज्ञात पर मामल दर्ज किया। पुलिस चोर की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमने चैक करने में लगी है।
हिमाचल के मंडी निवासी जतिंदर कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सैक्टर 52 में होटल लेने गया था इस दौरान वह पार्क में बैठ गया। पार्क से किसी ने उसका बैग चोरी कर लिया। उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। जांच में पता चला कि पार्क के अंदर नशेड़ी युवक ज्यादातर बैठे रहते हैं। आर्म जवान जतिंदर ने पुलिस को बताया कि चोरी हुए बैग में आई.डी कार्ड, 800 रुपए कैश, ए.टी.एम. कार्ड और अन्य जरूरी सामान था। सैक्टर 36 थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।