Edited By Kuldeep, Updated: 22 Dec, 2025 09:49 PM

हिमाचल ग्रामीण बैंक अपने स्थापना के 50 गौरवशाली वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर सोमवार को बैंक के चेयरमैन राजेंद्र ने मंडी में पत्रकारवार्ता में बताया कि बैंक की नींव 23 दिसम्बर, 1976 को मंडी में रखी गई थी।
मंडी (रजनीश): हिमाचल ग्रामीण बैंक अपने स्थापना के 50 गौरवशाली वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर सोमवार को बैंक के चेयरमैन राजेंद्र ने मंडी में पत्रकारवार्ता में बताया कि बैंक की नींव 23 दिसम्बर, 1976 को मंडी में रखी गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और कृषि क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना था। विकास क्रम में एक बड़ा मोड़ 13 फरवरी, 2013 को आया, जब हिमाचल ग्रामीण बैंक और पर्वतीय ग्रामीण बैंक का विलय हुआ। इससे वर्तमान हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक अस्तित्व में आया।
बैंक वर्तमान में प्रदेश के सभी 12 जिलों में अपनी सेवाएं दे रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक का कुल कारोबार 14.50 हजार करोड़ रुपए तथा शुद्ध लाभांश (गत वर्ष) 33 करोड़ रुपए है। नैटवर्क की बात करें तो प्रदेशभर में 274 शाखाएं कार्यरत हैं तथा जल्द ही 5 नई शाखाएं खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि बैंक की 99 प्रतिशत शाखाएं ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं।