Edited By Jyoti M, Updated: 14 Dec, 2024 02:01 PM
बंदरोल के पास एक ट्रक और बाइक की टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मनाली की तरफ से आ रहे ट्रक और दूसरी तरफ से आ रही बाइक की आपस में टक्कर हो हो गई।
कुल्लू, (शम्भू): बंदरोल के पास एक ट्रक और बाइक की टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मनाली की तरफ से आ रहे ट्रक और दूसरी तरफ से आ रही बाइक की आपस में टक्कर हो हो गई। घटना में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बाइक पर घटना के दौरान 2 लोग सवार थे। घटना में बाइक चालक प्रीतम (44) निवासी बैजनाथ जिला कांगड़ा की मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति कृपाल निवासी अर्की जिला सोलन घटना में घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। एस.पी. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि की है।