Edited By Kuldeep, Updated: 17 Jan, 2025 11:04 PM
जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर राशन कैश फैक्टरी के समीप एचआरटीसी की बस और ऑल्टो कार में भिड़ंत होने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
कुल्लू (संजीव): जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर राशन कैश फैक्टरी के समीप एचआरटीसी की बस और ऑल्टो कार में भिड़ंत होने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रायसन कैच फैक्टरी के समीप शुक्रवार देर शाम एक ऑल्टो कार और एचआरटीसी बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।