Kullu: खीरगंगा के साथ पंजाब के बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद

Edited By Kuldeep, Updated: 28 Mar, 2025 09:30 PM

kullu old man s body recovered

जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के खीरगंगा के साथ लगते आईसी प्वाइंट में पंजाब के एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है। थाना मणिकर्ण की टीम ने स्ट्रीम लाइन एडवैंचर माऊंटेन सर्च एवं रैस्क्यू दल के 9 सदस्यों के साथ शुक्रवार को शव को बरामद किया है।

कुल्लू (दिलीप): जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के खीरगंगा के साथ लगते आईसी प्वाइंट में पंजाब के एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है। थाना मणिकर्ण की टीम ने स्ट्रीम लाइन एडवैंचर माऊंटेन सर्च एवं रैस्क्यू दल के 9 सदस्यों के साथ शुक्रवार को शव को बरामद किया है। थाना मणिकर्ण के अनुसार उक्त व्यक्ति पिछले 8 दिनों से गायब था, जिसकी घाटी के विभिन्न स्थानों पर तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को पुलिस विभाग के आईओ शेखर ठाकुर व अक्षय कुमार सहित रैक्क्यू दल के सदस्यों ने खीरगंगा से आगे आई.सी. नामक स्थान पर एक शव पड़ा देखा, जिसे जंगली जानवरों ने भी नोचा है।

पुलिस ने शव की शिनाख्त की है। बुजुर्ग की पहचान ब्रह्मा (80) पुत्र लक्ष्मण निवासी घमीरपुर, डाकघर धेर, तहसील आनंदपुर, जिला रूपनगर (पंजाब) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति पूर्व सैनिक था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कुल्लू पहुंचाया तथा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!