Edited By Jyoti M, Updated: 11 Dec, 2024 04:13 PM
खडोरण गांव के पास जंगल में भेड़-बकरियां चराते समय पहाड़ी से गिरने से घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
कुल्लू, (शम्भू प्रकाश): खडोरण गांव के पास जंगल में भेड़-बकरियां चराते समय पहाड़ी से गिरने से घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार बशावल गांव के खेम चंद ने पुलिस को सूचित किया कि खडोरण गांव के पास जंगल में भेड़-बकरियां चराते समय दशमी राम पुत्र हरदयाल निवासी खडोरण कुल्लू का पांव फिसलने से गिर गया था।
उसका उपचार पी.जी.आई. में चला। वहां से चिकित्सकों ने उसे कुल्लू अस्पताल भेज दिया। कुल्लू में चिकित्सकों ने उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी और परिजन उसे घर लेकर जा रहे थे लेकिन बंजार में सोझा के पास व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
एस.पी. डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि आनी में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।