Kullu: होटल के कमरे में पुलिस की रेड, 8 ग्राम हैरोइन सहित 3 लोग गिरफ्तार

Edited By Kuldeep, Updated: 15 Apr, 2025 12:10 PM

kullu hotel heroin 3 people arrested

पुलिस ने भुंतर में सैनिक चौक के पास एक होटल में गुप्त सूचना के आधार पर रेड की। इस दौरान पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 210 में ठहरे एक व्यक्ति और 2 महिलाओं से 8 ग्राम हैरोइन बरामद की।

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पुलिस ने भुंतर में सैनिक चौक के पास एक होटल में गुप्त सूचना के आधार पर रेड की। इस दौरान पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 210 में ठहरे एक व्यक्ति और 2 महिलाओं से 8 ग्राम हैरोइन बरामद की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार टीम जब कमरे में गई तो वहां जोगिंद्र सिंह (35) पुत्र राम सिंह निवासी पिपलागे जिला कुल्लू, लता देवी (22) पत्नी रामपाल निवासी मैहरे जिला हमीरपुर और लक्ष्मी देवी (19) पत्नी कमल बहादुर निवासी खोखण रोड भुंतर जिला कुल्लू मौजूद थे।

पुलिस टीम ने जब कमरे में उनके सामान आदि की तलाशी ली तो उसमें हैरोइन बरामद हुई। तोलने पर यह हैरोइन 8 ग्राम पाई गई। एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आरोपियों ने हैरोइन की यह खेप कहां से लाई थी और इसकी डिलीवरी कहां होनी थी।
 

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!