Kullu: होटल में चल रहा था नशे का कारोबार, पुलिस ने मारा छापा, दो युवतियों सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

Edited By Jyoti M, Updated: 16 Apr, 2025 04:06 PM

kullu drug business was going on in the hotel

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भूंतर स्थित एक होटल में छापा मारा, जहां नशे का कारोबार चल रहा था। इस कार्रवाई में पुलिस ने होटल के कमरे नंबर 210 से 8 ग्राम चिट्टा बरामद...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भूंतर स्थित एक होटल में छापा मारा, जहां नशे का कारोबार चल रहा था। इस कार्रवाई में पुलिस ने होटल के कमरे नंबर 210 से 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

सूचना के मुताबिक, पुलिस को यह खबर मिली थी होटल में नशे का कारोबार हो रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल के कमरे में छापा मारा और वहां मौजूद तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जोगिंद्र सिंह (35 वर्ष), लता देवी (22 वर्ष) और लक्ष्मी देवी (22 वर्ष) शामिल हैं। जोगिंद्र सिंह कुल्लू जिले के पिपलागे गांव का निवासी है, जबकि लता देवी हमीरपुर जिले की रहने वाली है और लक्ष्मी देवी भूंतर की निवासी हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में नशे के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने के लिए जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले भी नशे के व्यापार से जुड़े हो सकते हैं और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई को नशे के कारोबार को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है और भविष्य में ऐसे मामलों में और सख्ती से निपटने की योजना बनाई है।

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!