Edited By Jyoti M, Updated: 06 Jan, 2025 11:49 AM
उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत टील के वारनाल गांव में देर शाम भीषण आग लगने से 4 गऊशालाएं जलकर राख हो गईं। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बावजूद आग पर काबू पाना मुश्किल साबित हुआ। पंचायत प्रधान हीरा सिंह दीपक ने बताया कि ग्रामीणों...
बंजार, (लक्ष्मण) : उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत टील के वारनाल गांव में देर शाम भीषण आग लगने से 4 गऊशालाएं जलकर राख हो गईं। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बावजूद आग पर काबू पाना मुश्किल साबित हुआ। पंचायत प्रधान हीरा सिंह दीपक ने बताया कि ग्रामीणों ने तत्काल दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उसे नियंत्रित करने में काफी समय लगा।
प्रभावित गऊशालाओं के मालिकों में डोले राम, मोती राम, तिलक राज, परस राम और मेघ सिंह शामिल हैं। प्रशासन ने त्वरित राहत देते हुए पूरी तरह से नष्ट हुईं गऊशालाओं के मालिकों को 5,000 और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त गऊशालाओं के मालिकों को 2,000 रुपए की सहायता दान की है। प्राथमिक आकलन के अनुसार कुल नुक्सान लगभग 15 लाख रुपए का हुआ है।
जीभी के तांदी में पहले भी हुआ अग्निकांड
इससे पहले 1 जनवरी को जीभी के तांदी गांव में हुए भीषण अग्निकांड ने 17 घरों और 6 गऊशालाओं को जला दिया था, जिससे 33 परिवार बेघर हो गए थे। उस घटना के बाद बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी, ए.पी. एम. सी. अध्यक्षराम सिंह मियां, मंत्री विक्रमादित्य सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित कई प्रमुख हस्तियां राहत कार्य का जायजा लेने पहुंची थीं।
प्रशासन की ओर से आश्वासन
वारनाल की इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में चिंता की लहर पैदा कर दी है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। आग के कारणों की जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।