Edited By Jyoti M, Updated: 11 Mar, 2025 02:09 PM

घुमारवीं तहसील के टिक्करी गांव के होनहार युवा कार्तिकेयन सिंह भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल चयनित हुए हैं। कार्तिकेयन सिंह की सफलता मेहनत, लगन और अनुशासन का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा पाइनग्रोव स्कूल, सुबाथू से पूरी की और फिर...
घुमारवीं, (जम्वाल): घुमारवीं तहसील के टिक्करी गांव के होनहार युवा कार्तिकेयन सिंह भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल चयनित हुए हैं। कार्तिकेयन सिंह की सफलता मेहनत, लगन और अनुशासन का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा पाइनग्रोव स्कूल, सुबाथू से पूरी की और फिर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की।
भारतीय सेना के जज एडवोकेट जनरल विभाग में चयन पाने के लिए उन्होंने कठिन परीक्षा और साक्षात्कार को सफलतापूर्वक पास किया। कार्तिकेयन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुओं को दिया, जिन्होंने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया। कार्तिकेयन की उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।