Edited By Jyoti M, Updated: 30 Oct, 2024 11:16 AM
नूरपुर क्षेत्र के जाच्छ स्थित दोपहिया वाहनों के शोरूम में गत डेढ़ माह में दो बार शातिरों द्वारा ताले तोड़ने से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है। पिछली बार जहां शातिर गल्ले को तोड़कर कुछ राशि व सिक्के उड़ा ले गए थे वहीं इस बार दोबारा शोरूम की पिछली...
नूरपुर (स.ह.): नूरपुर क्षेत्र के जाच्छ स्थित दोपहिया वाहनों के शोरूम में गत डेढ़ माह में दो बार शातिरों द्वारा ताले तोड़ने से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है। पिछली बार जहां शातिर गल्ले को तोड़कर कुछ राशि व सिक्के उड़ा ले गए थे वहीं इस बार दोबारा शोरूम की पिछली ओर से दीवार पर चढ़कर लोहे की ग्रिल को काटकर अंदर घुसे।
शोरूम में रखी डी.वी.आर. व गल्ले में पड़ी कुछ धनराशि व सिक्के भी अपने साथ लेकर रफूचक्कर हो गए। इस पूर्व कुछ माह पहले जसूर स्थित मैडीकल स्टोर पर भी शातिर डी.वी.आर. को उठाकर ले गए थे।
लेकिन अभी तक शातिर सभी मामलों में पुलिस की पकड़ से कोसों दूर हैं। जसूर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव राजू ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जसूर से बोड़ तक पुलिस की रात्रि गश्त को बढ़ाया जाए।
एस. के. धीमान, थाना प्रभारी नूरपुर ने कहा कि पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की गई है। जल्द ही शातिरों को दबोचा जाएगा।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here