Edited By Jyoti M, Updated: 16 Nov, 2024 10:41 AM
पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत दोदूं राजपूतां पंचायत के हंडाल गांव में एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गए। इसके बाद कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है।
रक्कड़, (आनंद): पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत दोदूं राजपूतां पंचायत के हंडाल गांव में एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गए। इसके बाद कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
हंडाल निवासी 65 वर्षीय वीना देवी पत्नी स्वर्गीय शेषपाल ने पुलिस को बताया है कि वह अपने बेटे व परिवार सहित जीरकपुर (चंडीगढ़) में रहती है। 14 नवम्बर को मरड़ निवासी पंकज कुमार को आंगन में लगी तुलसी में पानी डालने के लिए भेजा तो पंकज ने घर के दरवाजों के ताले टूटे होने की जानकारी दी।
घर में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए हुए हैं, उसी समय मोबाइल पर देखा तो पाया कि 23 अक्तूबर की रात को 2 अजनबी व्यक्ति घर में घुसे थे। वहीं जब घर आकर देखा तो घर में कमरे के अंदर सामान बिखरा हुआ था।
एक 43 इंच का टी.वी., सी. सी. टी.वी. का डी.वी.आर., होम थिएटर, 2 कम्बल, 2 अटैची और दूसरी मंजिल के कमरे से 2 लैपटॉप और कपड़े इत्यादि गायब हैं। उधर थाना प्रभारी रक्कड़ किशोर चंद ने बताया कि शिकायत दर्ज है और छानबीन जारी है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here