Edited By Kuldeep, Updated: 17 May, 2025 10:10 PM

जमा 2 के परीक्षा परिणाम में इस बार परिणाम पिछले वर्षों के मुकाबले अच्छा रहा है। पिछले 3 वर्षों के परीक्षा परिणाम के तहत वर्ष 2023 में 79.6 प्रतिशत, 2024 में 74.5 व 2025 में लंबी छलांग लगाते हुए 83.16 प्रतिशत रहा है।
कांगड़ा: जमा 2 के परीक्षा परिणाम में इस बार परिणाम पिछले वर्षों के मुकाबले अच्छा रहा है। पिछले 3 वर्षों के परीक्षा परिणाम के तहत वर्ष 2023 में 79.6 प्रतिशत, 2024 में 74.5 व 2025 में लंबी छलांग लगाते हुए 83.16 प्रतिशत रहा है।
परिणाम के ये महत्वपूर्ण आंकड़े
जमा 2 की परीक्षा के लिए 86 हजार 373 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था, जिनमें 71 हजार 591 पास हुए हैं। लड़कियां 42 हजार 183 थीं, जिसमें 36 हजार 904 पास हुईं। जबकि लड़कों में 43 हजार 910 ने परीक्षा दी, जिसमें 34 हजार 687 पास हुए। उक्त में से फेल छात्र 8 हजार 581, कंपार्टमैंट 5 हजार 847 व आरएलडी 58 घोषित किए गए हैं।
ओवरऑल मैरिट लिस्ट में जगह नहीं बना पाया जिला चम्बा का एक भी छात्र
शनिवार को बोर्ड द्वारा घोषित किए गए जमा 2 के परिणाम में जिला चम्बा का एक भी छात्र ओवर ऑल मैरिट लिस्ट में जगह नहीं बना पाया है। इसके अलावा संकाय वाइज भी केवल आर्ट्स विषय की मैरिट लिस्ट में ही चंबा जिला के छात्र अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। जिला चंबा के मात्र 2 ही छात्रों ने आर्ट्स संकाय में अपनी जगह मैरिट में बनाई है। इसके अलावा ओवरऑल मैरिट के साथ-साथ साइंस व काॅमर्स संकायों की मैरिट लिस्ट में भी चंबा के छात्र जगह नहीं बना पाए हैं। वहीं ओवरऑल मैरिट में कुल्लू जिला का भी एक ही छात्र मैरिट में जगह बना पाया है।
साइंस की मैरिट में एक भी बच्चा कुल्लू का मैरिट में नहीं जा पाया है। इसके अलावा कॉमर्स में भी केवल एक ही छात्र मैरिट में जगह बनाने में सफल हो पाया है तथा आर्ट्स में केवल 2 छात्र मैरिट में जगह बना पाए हैं। जमा 2 की मैरिट में जिला शिमला के बच्चों का भी रहा मैरिट में कम स्थान। ओवरऑल में केवल 3 छात्र, साइंस में 2, तो काॅमर्स में 3 ही छात्र मैरिट में आ पाए।
ओवरऑल मैरिट के दसवें स्थान पर रहे 17 बच्चे
जमा 2 के परिणाम में ओवरऑल रिजल्ट में पहले स्थान पर एक छात्र, दूसरे स्थान पर 3, तीसरे स्थान पर 7, चौथे पर 3, 5 स्थान पर 4, छठे पर 2, सातवें पर 10, आठवें पर 15 छात्र, नौवें स्थान पर 13 व दसवें पर 17 बच्चे रहे हैं। वहीं साइंस की मैरिट में पहले स्थान पर एक, दूसरे पर 2, तीसरे पर 6, चौथे पर 3, पांचवें पर 3, छठे पर एक, सातवें पर 5, आठवें पर 9, नौवें पर 8 तथा दसवें पर 10 बच्चे रहे हैं।
आर्ट्स में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर एक-एक, चौथे पर 4, पांचवें पर 4, छठे पर 4, सातवें पर 5, आठवें पर 8, नौवें पर 14 व दसवें पर 19 बच्चे रहे हैं। कॉमर्स में पहले व दूसरे स्थान पर एक-एक, तीसरे पर 2, चौथे पर एक, पांचवें पर 2, छठें व सातवें पर एक-एक, आठवें पर 4, नौवें पर 5 तथा दसवें स्थान पर 3 छात्र रहे हैं।