Edited By Jyoti M, Updated: 17 Nov, 2024 09:51 AM
पालमपुर क्षेत्र की खंड स्तरीय खेलें राजकीय प्राथमिक पाठशाला खलेट में 15 से 16 नवम्बर तक आयोजित हुईं जिसमें कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। लड़कों की कबड्डी प्रतियोगिता में दैहण जोन विजेता तथा उपविजेता चचियां जोन रहा।
परौर, (ब्यूरो) : पालमपुर क्षेत्र की खंड स्तरीय खेलें राजकीय प्राथमिक पाठशाला खलेट में 15 से 16 नवम्बर तक आयोजित हुईं जिसमें कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। लड़कों की कबड्डी प्रतियोगिता में दैहण जोन विजेता तथा उपविजेता चचियां जोन रहा। लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में दैहण जोन विजेता तथा उपविजेता बिंद्राबन जोन रहा। लड़कों की खो-खो प्रतियोगिता में दैहण जोन विजेता तथा उपविजेता लाहला जोन रहा।
लड़कियों की खो खो प्रतियोगिता में दैहण जोन विजेता तथा उपविजेता मैंझा जोन रहा। लड़कों की वालीबाल प्रतियोगिता में दैहण जोन विजेता तथा उपविजेता मैंझा जोन रहा। लड़कियों की वालीबाल प्रतियोगिता में दैहण जोन विजेता तथा उपविजेता लाहला जोन रहा। क्विज प्रतियोगिता में डाढ़ जोन विजेता तथा उपविजेता दैहण जोन रहा। लड़कों की 100 मीटर दौड़ में दैहण जोन के कुंदन ने प्रथम, बिंद्राबन जोन के कार्तिक ने दूसरा तथा दैहण जोन के हिमांशु ने तीसरा स्थान हासिल किया।
लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में लाहला जोन की यशमिन ने प्रथम, दैहण जोन की अनुष्का ने दूसरा तथा बिंद्राबन जोन की कोमल ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कों की शॉटपुट प्रतियोगिता में दैहण जोन के कुंदन ने प्रथम, चचियां जोन के अभिषेक ने दूसरा तथा दैहण जोन के हिमांशु ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों के शॉटपुट प्रतियोगिता में दैहण जोन की मानवी ने प्रथम, चचियां जोन की नैंसी ने दूसरा तथा बिंद्राबन जोन की अंशु ने तीसरा स्थान हासिल किया।
लड़कों के लांग जंप में दैहण जोन के हिमांशु ने प्रथम, बिंद्राबन जोन के कार्तिक ने दूसरा तथा लाहला जोन के वैष्णव ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों के लांग जंप प्रतियोगिता में लाहला जोन की यशमिन ने प्रथम, दैहण जोन की चांदनी ने दूसरा तथा राजपुर जोन की आंचल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
लड़कों की चैस प्रतियोगिता में लाहला जोन विजेता रहा तथा मैंझा जोन उपविजेता रहा। लड़कियों की चैस प्रतियोगिता में लाहला जोन विजेता तथा मैंझा जोन उपविजेता रहा। सोलो सॉन्ग में डाढ़ जोन विजेता तथा दैहण जोन उपविजेता रहा। ग्रुप सॉन्ग में राजपुर जोन प्रथम तथा चचियां जोन उपविजेता रहा।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here