Edited By Jyoti M, Updated: 02 Dec, 2024 01:00 PM
पुलिस चौकी डाडासीबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिप्परी के गांव लुसियार में घर की दीवार गिरने से एक 17 वर्षीय युवक की मलबे में दबने से मौत हो गई है।
डाडासीबा, (सुनील): पुलिस चौकी डाडासीबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिप्परी के गांव लुसियार में घर की दीवार गिरने से एक 17 वर्षीय युवक की मलबे में दबने से मौत हो गई है। जब युवक अपने घर पर था और उसके पिता घर से बाहर किसी काम से गए हुए थे तो इस दौरान रात को मकान की कच्ची दीवार गिर गई जिसकी चपेट में युवक आ गया। युवक को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
बता दें कुछ समय पहले इस युवक की माता का देहांत हो गया था। मृतक की पहचान साहिल पुत्र सुखदेव सिंह निवासी लुसियार के रूप में हुई है।
समाजसेवी परीक्षित चौहान तथा ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस परिवार की आर्थिक सहायता की जाए। इस संदर्भ में चौकी प्रभारी रवि दत्त शर्मा ने बताया कि पुलिस को किसी भी इस तरह की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here