Edited By Vijay, Updated: 13 Dec, 2025 05:06 PM

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय का विधिवत शिलान्यास किया।
शिमला (राजेश): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय का विधिवत शिलान्यास किया। यह कार्यालय शिमला के उपनगर टुटू के साथ लगते मजठाई (एयरपोर्ट रोड) क्षेत्र में डीएवी स्कूल के समीप बनाया जाएगा। जेपी नड्डा ने 45 मिनट तक चले विधि-विधानपूर्ण पूजन के बाद शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। 6 बीघा जमीन पर बनने वाले इस कार्यालय को पूरी तरह आधुनिक बनाया जाएगा। इसमें पार्किंग, विशाल मीटिंग हॉल, ऑडिटोरियम और सभी मोर्चा अध्यक्षों के लिए अलग-अलग कैबिन की व्यवस्था होगी।
देशभर में 617 कार्यालय स्थापित
इस अवसर पर जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट निर्देश है कि पार्टी कार्यालय केवल इमारतें न हों, बल्कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त विचार-विमर्श और मंथन के केंद्र बनें। उन्होंने जानकारी दी कि देशभर में भाजपा के 787 कार्यालय बनाने का लक्ष्य है, जिनमें से 617 पूरे हो चुके हैं। हिमाचल में भी 9 कार्यालय बन चुके हैं और शेष पर कार्य जारी है।
श्री कामनापूर्णी गौशाला में नड्डा ने की गौ सेवा
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद पीटरहॉफ लौटते समय जेपी नड्डा का काफिला अचानक श्री कामनापूर्णी गौशाला के बाहर रुका। नड्डा ने गौशाला के भीतर जाकर गौवंश को चारा खिलाया और गौ सेवा की। गौशाला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने उन्हें गौशाला की गतिविधियों की जानकारी दी। नड्डा ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए इसे एक पुनीत धर्म का कार्य बताया और समाज से सहयोग की अपील की।
हवाई सेवाएं ठप्प, टैक्सी ऑप्रेटरों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के लैंडलूजर लग्जरी टैक्सी मैक्सी ऑप्रेटर्स यूनियन ने अपनी समस्याओं को लेकर सांसद सुरेश कश्यप को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के अध्यक्ष मनोहर लाल और संदीप कंपर ने बताया कि पिछले दो महीने से शिमला में हवाई सेवाएं पूरी तरह बंद हैं, जिससे पर्यटन व्यवसाय और टैक्सी चालकों की आजीविका पर बुरा असर पड़ा है। यूनियन ने मांग की है कि हवाई सेवाओं को नियमित किया जाए, अन्य एयरलाइन्स को आमंत्रित किया जाए और हवाई पट्टी का विस्तार किया जाए।
ये रहे माैके पर उपस्थित
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने जेपी नड्डा को भवन का नक्शा दिखाया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, सांसद सुरेश कश्यप, सांसद डॉ. सिकंदर, विधायक अनिल शर्मा, हंसराज, विपिन परमार सहित स्थानीय भाजपा नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।