Edited By Kuldeep, Updated: 11 Dec, 2024 04:22 PM
उपमंडल झंडूता के तहत 33/11 केवी सब स्टेशन झंडूता की 11 केवी एचटी लाइन का मुरम्मत कार्य 12 दिसम्बर को प्रस्तावित किया गया है।
झंडूता (ब्यूरो): उपमंडल झंडूता के तहत 33/11 केवी सब स्टेशन झंडूता की 11 केवी एचटी लाइन का मुरम्मत कार्य 12 दिसम्बर को प्रस्तावित किया गया है। इस कारण वीरवार को खतेड़, टीकरी, कोटलू, गालियां, शेर, तुगडी, नेरशा, समोह, विजयपुर, डीन्गू, कडायल और बस्ती सहित साथ लगते अन्य गांवों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।