Edited By Kuldeep, Updated: 25 Mar, 2025 05:43 PM

लुधियाना में प्राइवेट नौकरी करने वाले पवन कुमार उम्र 44 साल पुत्र बक्शी राम निवासी गांव बाला चंगर, डाकघर डाहड़, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई।
झंडूता (जीवन): लुधियाना में प्राइवेट नौकरी करने वाले पवन कुमार उम्र 44 साल पुत्र बक्शी राम निवासी गांव बाला चंगर, डाकघर डाहड़, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन कुमार करीब 26-27 दिन पहले लुधियाना से अपने घर लौटा था। परिजनों के मुताबिक वह मानसिक रूप से परेशान था और ज्यादा बातचीत भी नहीं करता था। 22 मार्च 2025 को पवन कुमार घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर बेहोशी की हालत में मिला।
अंदेशा जताया जा रहा है कि उसने गलती से किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स बिलासपुर रैफर कर दिया। इलाज के दौरान 23 मार्च को शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर पवन कुमार की मौत हो गई।
इस मामले में मृतक के भाई ओंकार चंद ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पवन कुमार मानसिक रूप से परेशान था और उसने गलती से जहरीला पदार्थ खा लिया होगा। उसे अपने भाई की मौत को लेकर किसी पर कोई शक नहीं है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना प्रभारी झंडूता जगदीश कुमार ने कहा कि मामले में अभी मृतक पवन कुमार की पत्नी के बयान कलमबद्ध किए जाएंगे और आगामी कार्रवाई जारी है।