Edited By Kuldeep, Updated: 07 Apr, 2025 12:02 PM

हाल ही में झंडूता बाजार से पकड़ी गई 731 ग्राम चरस के मामले में झंडूता पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
झंडूता (जीवन): हाल ही में झंडूता बाजार से पकड़ी गई 731 ग्राम चरस के मामले में झंडूता पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान टिकम राम, पुत्र मक्की राम, निवासी गांव मझाण, तहसील सैंज, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। आरोपी को झंडूता पुलिस की टीम ने कुल्लू के सैंज क्षेत्र से धर दबोचा। पुलिस टीम में थाना प्रभारी झंडूता जगदीश कुमार, एएसआई अश्वनी कुमार, दिनेश कुमार, गृहरक्षक कुनाल और गोपाल शर्मा शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले की पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी झंडूता जगदीश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की धरपकड़ भी जारी है और पुलिस गहनता से जांच कर रही है।