हिमाचल के इस जिले में 28 तक बंद रहेगी ज्वेलर्स की दुकानें, जानें पूरा शेड्यूल

Edited By Jyoti M, Updated: 23 Dec, 2025 12:25 PM

jewelry shops in hamirpur will remain closed from the 24th to the 28th

हमीरपुर जिले के सभी ज्वैलर्स हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतकालीन अवकाश के कारण 24 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक अपनी दुकानें बंद रखेंगे। बता दें कि हर वर्ष शीतकालीन अवकाश के चलते जिले के सभी ज्वैलर्स अपनी दुकानें बंद रखते हैं।

हमीरपुर, (मनदीपा) : हमीरपुर जिले के सभी ज्वैलर्स हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतकालीन अवकाश के कारण 24 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक अपनी दुकानें बंद रखेंगे। बता दें कि हर वर्ष शीतकालीन अवकाश के चलते जिले के सभी ज्वैलर्स अपनी दुकानें बंद रखते हैं।

हमीरपुर में सोने-चांदी की चमक पर 5 दिनों का 'विराम'

हिमाचल डेस्क। अगर आप इन दिनों शादी की खरीदारी या निवेश के लिए गहने खरीदने का मन बना रहे हैं, तो अपनी योजना में थोड़ा बदलाव कर लीजिए। हमीरपुर जिले में इस सप्ताह सन्नाटा पसरा रहेगा।

जिले के स्वर्णकारों ने अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए इस साल भी शीतकालीन अवकाश (Winter Break) पर जाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 24 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक जिले की सभी छोटी-बड़ी आभूषणों की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।

क्यों बंद रहेंगे बाजार?

यह कोई हड़ताल या विरोध प्रदर्शन नहीं है, बल्कि हमीरपुर के ज्वैलर्स की एक वार्षिक रीत है। हर साल कड़ाके की ठंड के दौरान कारोबारी अपने व्यापार से कुछ दिनों का ब्रेक लेते हैं। इस 'विंटर वेकेशन' का उद्देश्य व्यापारियों और उनके कर्मचारियों को परिवार के साथ समय बिताने और साल भर की थकान मिटाने का अवसर देना है।

महत्वपूर्ण जानकारी:

अवकाश की अवधि: 5 दिन

कब से कब तक: बुधवार (24 दिसंबर) से रविवार (28 दिसंबर) तक।

प्रभाव: जिले के मुख्य बाजारों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सभी ज्वेलरी शॉप्स पर ताले लटके रहेंगे।

बाजार अब सीधे 29 दिसंबर को अपनी पूरी रौनक के साथ खुलेंगे। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने जरूरी लेन-देन या गहनों की मरम्मत जैसे काम आज ही निपटा लें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!