Bilaspur: जानवरों को मारने के लिए शिकारी ऐसे बिछा रहे बारूद

Edited By Kuldeep, Updated: 17 Dec, 2024 07:40 PM

hunters are using landmines to kill animals

घुमारवीं में शिकारी लोगों की जमीनों में बारूद के गोले रख रहे हैं ताकि जंगली जानवरों का शिकार किया जा सके। यह एक खतरनाक और अवैध गतिविधि है, जो न केवल जानवरों के लिए खतरनाक है, बल्कि आम लोगों के लिए भी खतरनाक हो सकती है।

घुमारवीं (कुलवंत): घुमारवीं में शिकारी लोगों की जमीनों में बारूद के गोले रख रहे हैं ताकि जंगली जानवरों का शिकार किया जा सके। यह एक खतरनाक और अवैध गतिविधि है, जो न केवल जानवरों के लिए खतरनाक है, बल्कि आम लोगों के लिए भी खतरनाक हो सकती है। ऐसा ही एक मामला घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गांव पेहड़वीं में सामने आया है। बताया जा रहा है बीती रात इस गांव के समीप थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद दो धमाके हुए।

लोग कहने लगे कि शिकारियों के रखे हुए गोले फट गए होंगे। इसी बीच गांव के एक नौजवान पंकज शर्मा खाना खाने के उपरांत अपनी जमीन की तरफ चल पड़ा। उन्होंने देखा कि उनकी जमीन में बारूदी गोला रखा था। गोले के आसपास आटा फैंका हुआ था ताकि जानवर खुशबू सूंघते ही उसे मुंह में डाल लें। पंकज शर्मा ने बताया कि यदि कोई अप्रिय घटना उनकी जमीन में घट जाए तो पुलिस सबसे पहले उनसे ही पूछताछ करेगी। जबकि उनका इस बारूदी गोले से किसी भी प्रकार का कोई भी लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जनहित में इसकी शिकायत पुलिस थाना घुमारवीं में व्हाट्सएप के माध्यम से दे दी है। इस संदर्भ में ए.एस.पी. बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया की पुलिस थाना घुमारवीं में एक शिकायत पत्र आया है इस मामले में सख्त कार्यवाही की जाएगी। जानवरों को मारना एक गंभीर अपराध है पुलिस मामले की तहकीकात करेगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!