Himachal: सोलन में जनवरी महीने में दूसरा मर्डर, पहले मारी गोली फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए धड़ से अलग की गर्दन

Edited By Jyoti M, Updated: 25 Jan, 2025 01:17 PM

himachal second murder in solan in january

सोलन जिला में जनवरी महीने में हत्या का दूसरा मामला सामने आया है। सोलन के साथ लगते सुमती के जंगल में 2 शिकारियों द्वारा एक अन्य शिकारी को ही गोली मार दी गई।

सोलन (नरेश/अमित): सोलन जिला में जनवरी महीने में हत्या का दूसरा मामला सामने आया है। सोलन के साथ लगते सुमती के जंगल में 2 शिकारियों द्वारा एक अन्य शिकारी को ही गोली मार दी गई। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, व्यक्ति की मौत के बाद उसे ठिकाने लगाने के लिए आरोपी शव को प्लास्टिक के बोरे में भर कर साथ लगते सिरमौर के जंगल में ले गए, वहां पर एक गुफा के अंदर शव के टुकडे़ कर डाले। गर्दन को भी धड़ से अलग कर दिया और शव के कुछ हिस्से को वहीं पर जला दिया जबकि गर्दन को सुल्तानपुर के जंगल में जलाने के बाद एक गड्ढे में दबा दिया। तकनीकी जांच से बचने के लिए आरोपी अपने मोबाइल भी साथ नहीं ले गए थे।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि यशपाल निवासी सपरून तहसील व जिला सोलन ने थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 18 जनवरी को उसका साला सोमदत उर्फ सोनू (38) निवासी गांव पलहेच डाकखाना नारग तहसील पच्छाद जिला सिरमौर उनके घर आया था, क्योंकि उनकी पत्नी काफी समय से बीमार चल रही थी। 21 जनवरी को सोनू घर के साथ लगते जंगल की तरफ यह कहकर गया था कि वह लकड़ी लेने जा रहा है, लेकिन उसके बाद वह नहीं लौटा। उसी दिन शाम को सोनू ने उसकी बेटी को फोन करके बताया था कि यह थोड़ी देर में आ जाएगा, लेकिन वह नहीं आया और न ही उसका फोन दोबारा नहीं मिला। उसके बाद उन्होंने उसकी तलाश अपने स्तर पर जंगल में की परन्तु वह कहीं नहीं मिला और न ही उसका कुछ पता चला। उसके बाद 23 जनवरी को थाना सदर सोलन में सोमदत्त की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

उसके बाद पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की और स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पुलिस टीम को लोगों ने बताया कि 21 जनवरी की शाम को उन्होंने 2 अन्य लोगों को भी उसी जंगल की तरफ जाते देखा था। इनमें से एक की पहचान वहां के वाटर पम्प हाऊस पर काम करने वाले भुट्टो राम व दूसरे की सुल्तानपुर निवासी संदीप उर्फ अजय के तौर पर हुई। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि ये दोनों लोग शिकार करने के लिए जंगल की तरफ गए थे। जांच में यह भी पता चला कि सोनू भी अपने जीजा के पड़ोसी के घर से बंदूक लेकर जंगल की तरफ गया था।

इसी बीच यशपाल ने पुलिस के समक्ष शक जाहिर किया था कि भुट्टो व संदीप उर्फ अजय ने सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी है, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर हत्या का मामला दर्ज किया, साथ ही जांच के दौरान पुलिस टीम ने दोनों व्यक्तियों की 21 जनवरी की सीडीआर टावर लोकेशन की भी जांच की। उसके आधार पर इन दोनों व्यक्तियों को ट्रेस करके उनसे पूछताछ की गई। एस.पी. ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को बहुत गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन बाद यह खुलासा हो गया कि भुट्टो राम और संदीप सुमति के जंगल में शिकार खेलने गए थे। दोनों अपनी-अपनी गाड़ियां सड़क के किनारे खड़ी करके जंगल में चले गए। ठीक उसी समय सोमदत्त उर्फ सोनू भी शिकार खेलने के लिए उसी जंगल में गया हुआ था।

शिकार के दौरान संदीप उर्फ अजय ने अपनी बंदूक से गोली चला दी जो दूसरी तरफ शिकार खेल रहे सोमदत्त उर्फ सोनू के सिर पर लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए दाेनों ने शव को अपने साथ रखे प्लास्टिक के कट्टे में डाल दिया। शव को वे गाड़ी में सिरमौर जिला के वासनी जंगल में एक गुफा में ले गए। सिरमौर जाने से पहले इन दोनों आरोपियों ने अपने-अपने मोबाइल फोन एक गाड़ी में ही रख दिए ताकि इनकी लोकेशन पुलिस ट्रेस न कर सके। उसके बाद गुफा में रात को ही इन दोनों ने सोमदत्त की गर्दन को दराट से काटकर धड़ से अलग कर दिया तथा गुफा में ही धड़ को आग लगाकर जला दिया और सिर को अपने साथ लेकर वहां से वापस आ गए, ताकि शव की पहचान न हो सके। बाद में सिर को सुल्तानपुर के जंगल में ले जाकर आग लगाने के बाद जमीन में गाड़ दिया। आरोपियों ने सोनू के मोबाइल फोन को भी तोड़कर फैंक दिया था तथा बंदूक को भी छिपा दिया था।

जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों भुट्टो राम (49) निवासी बोहली सोलन तथा संदीप कुमार (41) निवासी सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने सोमदत उर्फ सोनू के धड़ तथा गर्दन को आरोपियों द्वारा वासनी जंगल की गुफा (जिला सिरमौर) व सुल्तानपुर (जिला सोलन) के जंगल में जिस जगह पर छुपाया गया था, उन स्थलों की शिनाख्त कर ली है। इनका फोरैंसिक टीम जुन्गा के साथ निरीक्षण किया जा रहा है। आरोपी संदीप ने सोनू की बंदूक को अपने घर के पास ही छुपा दिया था, उसको बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा संदीप उर्फ अजय की 12 बोर की बंदूक व जिन्दा कारतूस को भी जब्त कर लिया गया है। शव की शिनाख्त तकनीकी फोरैंसिक जांच के आधार पर भी की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। बता दें कि नववर्ष के पहले दिन सोलन जिला में एक निजी स्कूल के संचालक की हत्या हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भांजे को गिरफ्तार किया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!