Edited By Jyoti M, Updated: 09 Apr, 2025 02:54 PM

कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में एक परिवार को लूटने के इरादे से खाने में नशीला पदार्थ मिलाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार सर्राफा कारोबार से जुड़ा हुआ है। घटना में शामिल व्यक्ति नेपाली मूल का था, जिसे परिवार ने अपने घर में रसोइया रखा था,...
हिमाचल डेस्क। कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में एक परिवार को लूटने के इरादे से खाने में नशीला पदार्थ मिलाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार सर्राफा कारोबार से जुड़ा हुआ है। घटना में शामिल व्यक्ति नेपाली मूल का था, जिसे परिवार ने अपने घर में रसोइया रखा था, लेकिन उसकी पुलिस से सत्यापन नहीं कराया गया था।
सोमवार रात लगभग 12 बजे, परिवार के सभी सदस्य खाने के बाद अचानक बीमार हो गए। तबीयत बिगड़ने पर पड़ोसियों ने उन्हें तुरंत डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती कराया। पीड़ित परिवार के एक सदस्य, ऋषि मल्होत्रा, जिन्हें किडनी ट्रांसप्लांट हुई और उनकी हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने पीड़ित परिवार के घर का दौरा किया, लेकिन रसोइया का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस का कहना है कि परिवार ने रसोइया का पंजीकरण नगरोटा बगवां पुलिस थाने में नहीं कराया था, जिससे उसकी पहचान और सत्यापन नहीं हो पाया। स्थानीय लोग भी इस रसोइये के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए।
ऋषि मल्होत्रा की स्थिति में गंभीरता देखते हुए परिवार के अन्य सदस्य जब अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि सभी सदस्य बेहोश पड़े हुए थे और रसोइया वहां से गायब था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में परिवार ने अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी है, लेकिन मामले की जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा, अंकित शर्मा ने बताया कि टीम घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की गहन जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में लूट की संभावना जताई जा रही है, लेकिन परिवार के घर लौटने के बाद ही इस मामले के संबंध में और जानकारी मिल सकेगी।