Edited By Jyoti M, Updated: 26 Oct, 2025 11:47 AM

शनिवार की देर शाम शहर में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक महिला पुलिस अधिकारी के वेश में सड़कों पर घूमती हुई पकड़ी गई। महिला कई अलग-अलग जगहों पर इस रूप में दिखी थी। पूरा मामला तब सामने आया जब वह घुमारवीं टैक्सी स्टॉप के समीप एक टी-स्टॉल पर...
हिमाचल डेस्क। शनिवार की देर शाम बिलासपुर शहर में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक महिला पुलिस अधिकारी के वेश में सड़कों पर घूमती हुई पकड़ी गई। महिला कई अलग-अलग जगहों पर इस रूप में दिखी थी। पूरा मामला तब सामने आया जब वह घुमारवीं टैक्सी स्टॉप के समीप एक टी-स्टॉल पर चाय पीने के लिए रुकी। उस वक्त वहां मौजूद कुछ टैक्सी ऑपरेटर्स ने महिला के व्यवहार और उसके पहनावे पर गौर किया, तो उन्हें कुछ गड़बड़ी महसूस हुई।
गहनता से देखने पर, चालकों ने उसे तुरंत पहचान लिया। उन्होंने बताया कि यह महिला पहले भी इस क्षेत्र में दिखाई दी थी। उन्होंने पुलिस को सूचित किया कि लगभग दो साल पहले पास के ही एक गाँव में इसका विवाह हुआ था, लेकिन विवाह के अगले ही दिन यह अपने ससुराल से कहीं चली गई थी।
सतर्क टैक्सी चालकों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। उप-अधीक्षक पुलिस (डीएसपी) घुमारवीं, विशाल वर्मा, ने इस बात की पुष्टि की है कि महिला को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। शुरुआती जाँच में पता चला है कि वह चंबा क्षेत्र की निवासी है। पुलिस इस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है।