Himachal: काम से लौटे, ड्रिंक पी और हमेशा के लिए सो गए दो चचेरे भाई, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Jyoti M, Updated: 29 Apr, 2025 10:41 AM

himachal two cousins  returned from work drank and fell asleep forever

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के शिवालिक नगर में सोमवार देर शाम दो प्रवासी चचेरे भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों युवक किराए के मकान में रहते थे और पास ही की एक निजी कंपनी में काम करते थे। मृतकों की पहचान उत्तर...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के शिवालिक नगर में सोमवार देर शाम दो प्रवासी चचेरे भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों युवक किराए के मकान में रहते थे और पास ही की एक निजी कंपनी में काम करते थे। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के नंद गांव निवासी गिरीश कुमार (18 वर्ष) और उसके चचेरे भाई अरविंद कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार, दोनों युवक रोजाना की तरह ड्यूटी से लौटे थे और घर आकर चारपाई पर लेट गए। उन्होंने एनर्जी ड्रिंक पी और नमकीन खाई। थोड़ी देर बाद दोनों की हालत अचानक बिगड़ने लगी। उनके शरीर का तापमान तेजी से बढ़ने लगा और पसीना भी बहने लगा। परिजन घबरा गए और ठंडे पानी की पट्टियां लगाने लगे, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद दोनों युवक बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में परिजन उन्हें तुरंत बद्दी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

गिरीश के बड़े भाई लालटा ने बताया कि जब उन्होंने देखा कि दोनों भाई एकदम शांत हैं और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं, तो वह पास जाकर देखने लगे। उन्हें छूते ही पता चला कि दोनों के शरीर काफी गर्म हो चुके थे। पास ही चारपाई के पास एनर्जी ड्रिंक की बोतल और नमकीन भी पड़ा हुआ था। परिजनों को शक है कि इन्हीं चीजों के सेवन से उनकी तबीयत बिगड़ी।

हालांकि, अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) डॉ. एमएस चौहान का कहना है कि केवल एनर्जी ड्रिंक से किसी की जान नहीं जा सकती। हो सकता है कि दोनों ने कुछ ऐसा खाया हो, जिससे शरीर पर जहरीला असर पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों के शरीर का रंग नीला पड़ चुका था, जो किसी तरह के जहरीले पदार्थ के सेवन की ओर इशारा करता है। असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

बद्दी के एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि मामला संदिग्ध है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मौत का कारण क्या था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

48/0

2.5

Kolkata Knight Riders are 48 for 0 with 17.1 overs left

RR 19.20
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!